Ghaziabad Crime: कार से टक्कर मारने के बाद हुआ विवाद, मारपीट के बाद घर जाकर सोया तो सुबह मिला मृत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2608182

Ghaziabad Crime: कार से टक्कर मारने के बाद हुआ विवाद, मारपीट के बाद घर जाकर सोया तो सुबह मिला मृत

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरौडी गांव में युवक नितिन की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. बता दें कि बीती रात गांव के लड़कों ने युवक को कार से टक्कर मारने के बाद मारपीट की थी. मारपीट की घटना के बाद नितिन घर जाकर सो गया था.

Ghaziabad Crime: कार से टक्कर मारने के बाद हुआ विवाद, मारपीट के बाद घर जाकर सोया तो सुबह मिला मृत

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरौडी गांव में युवक नितिन की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. बता दें कि बीती रात गांव के लड़कों ने युवक को कार से टक्कर मारने के बाद मारपीट की थी. मारपीट की घटना के बाद नितिन घर जाकर सो गया था. जब सुबह हुई तो नितिन घरवालों को मृत अवस्था में मिला. 

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. 

पुलिस ने कहा कि सुबह करीब 9 बजे थाना लोनी पर ग्राम चिरौडी में नितिन नामक युवक की हत्या की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर तत्काल थाना लोनी पुलिस द्वारा मौके पर जांच की गई. जांच में यह तथ्य सामने आए कि बीती रात को नितिन का उसी गांव के रहने वाले अनिल एवं प्रदीप के साथ विवाद हो गया था, जिसमें अनिल व प्रदीप के द्वारा नितिन के साथ मारपीट की गई. साथ ही प्रदीप नितिन को अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर भाग गया. जिसके बाद नितिन वापस घर आकर सो गया.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Fire News: गाजियाबाद में घर में लगी आग, दम घुटने से बच्चे समेत परिवार के 4 लोगों की मौत

 

सुबह जब नितिन सोकर नहीं उठा तो परिजनों ने उसे गणेश अस्पताल लेकर गए, इसके बाद उसको हायर सेंटर ले जाने के लिए कहा गया. परिजनों द्वारा उसको राजीव गांधी अस्पताल, तिमारपुर ले जाया गया. जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पूर्व में भी इनका आपस में विवाद हो चुका है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना लोनी पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है साथ ही कार्रवाई जा रही है. 

Input: Piyush Gaur