Ghaziabad News: गाजियाबाद में शराब तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 1 आरोपी गिरफ्तार!
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2639483

Ghaziabad News: गाजियाबाद में शराब तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 1 आरोपी गिरफ्तार!

Ghaziabad Crime Branch: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. क्राइम ब्रांच ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. यह गिरोह गुजरात और बिहार जैसे ड्राई स्टेट्स में शराब की सप्लाई करता था.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में शराब तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 1 आरोपी गिरफ्तार!

Ghaziabad News: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह गुजरात और बिहार जैसे ड्राई स्टेट्स में शराब की सप्लाई करता था और इसके लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रकों का इस्तेमाल किया जाता था. क्राइम ब्रांच ने आरोपी के पास से लाखों रुपये की शराब और शराब तस्करी के लिए तैयार किया गया कैंटर बरामद किया है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

शराब तस्करी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी नागेंद्र बिहार का रहने वाला है, जो हरियाणा से अवैध शराब लाकर गुजरात और बिहार में तस्करी करता था. नागेंद्र पहले गाजियाबाद, फिर गुड़गांव और दिल्ली से जम्मू कश्मीर रोड पर गाड़ी चलाता था. उसकी मुलाकात वीरू नाम के ड्राइवर से हुई, जिसने उसे विक्की नामक व्यक्ति से मिलवाया, जो शराब तस्करी में सक्रिय था. विक्की ने उसे 15,000 रुपये प्रति चक्कर शराब तस्करी करने का लालच दिया.

ये भी पढ़ें- Ghaziabad: डिलीवरी बॉय ने फोन देर से उठाने पर कारोबारी के घर की तोड़फोड़ और फायरिंग

शराब छिपाकर बिहार भेजते थे
नागेंद्र ने इसके बाद विशेष रूप से तैयार किए गए कैंटरों में शराब छिपाकर गुजरात और बिहार भेजना शुरू किया. पुलिस ने कैंटर में छिपाई गई सैकड़ों पेटियां शराब बरामद की हैं, जो ट्रक के भीतर इस तरह छिपाई गई थीं कि बाहर से यह खाली नजर आती थी. पुलिस के अनुसार, विक्की ने मोटे मुनाफे के लिए शराब की तस्करी की और नागेंद्र को शराब पहुंचाने के बदले 15,000 रुपये देता था. फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Input: Piyush Gaur