GDA Housing Scheme: दिल्ली NCR वालों के लिए नया घर पाने का सुनहरा मौका, नई हाईटेक टाउनशिप के पहले चरण का काम हुआ तेज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2657082

GDA Housing Scheme: दिल्ली NCR वालों के लिए नया घर पाने का सुनहरा मौका, नई हाईटेक टाउनशिप के पहले चरण का काम हुआ तेज

GDA Land Acquisition Harnandipuram Township Ghaziabad: पहले चरण में मथुरापुर, शमशेर, चंपतनगर, भनेड़ाखुर्द और नंगला फिरोज मोहनपुर गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके बाद फिर दूसरे चरण में भोवापुर, शाहपुर निज मोरटा और मोरटा गांवों को भी इसमें जोड़ा जाएगा.

GDA Housing Scheme: दिल्ली NCR वालों के लिए नया घर पाने का सुनहरा मौका, नई हाईटेक टाउनशिप के पहले चरण का काम हुआ तेज

GDA Housing Scheme: गाजियाबाद में घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए एक शानदार अवसर आ रहा है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने हरनंदीपुरम टाउनशिप के विकास की योजना बनाई है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इस टाउनशिप को दो चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में पांच गांवों की करीब 334 हेक्टेयर भूमि को शामिल किया गया है. पहले चरण का काम लगभग शुरू हो गया. अब वो दिन दूर नहीं है कि जब लोगों को अपना खुद का आशियाना होगा. जीडीए लोगों को सुविधा प्रधान करने के लिए हमेशा नई योजना लेकर उस पर कार्य करता है.

कहां बन रही है यह टाउनशिप?
यह टाउनशिप राजनगर एक्सटेंशन के पास विकसित की जा रही है, जहां मथुरापुर, शमशेर, चंपतनगर, भनेड़ाखुर्द और नंगला फिरोज मोहनपुर गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. दूसरे चरण में भोवापुर, शाहपुर निज मोरटा और मोरटा गांवों को भी इसमें जोड़ा जाएगाय इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत करीब 521 हेक्टेयर भूमि का उपयोग किया जाएगा.

नई टाउनशिप के लिए कई प्रकार की भूमि है शामिल : राजेश कुमार सिंह 
जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के अनुसार नई टाउनशिप के लिए कई प्रकार की भूमि शामिल है, जिसमें ग्राम समाज की करीब 27 हेक्टेयर भूमि के अलावा 462 काश्तकारों की जमीन और पूर्व में जीडीए द्वारा अर्जित 19 हेक्टेयर भूमि और 11 हेक्टेयर प्राधिकरण के पास लैंड बैंक मौजूद है.

हाईटेक सुविधाओं से लैस होगी नई टाउनशिप
हरनंदीपुरम टाउनशिप को स्मार्ट सिटी मॉडल पर बनाया जाएगा, जिसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा.

सोलर पावर सिस्टम – इस टाउनशिप में अधिकांश ऊर्जा सौर पैनलों से प्राप्त होगी, जिससे बिजली की बचत होगी.
एआई बेस्ड जल प्रबंधन सिस्टम – पाइपलाइन में कहीं भी लीकेज होने पर उसे तुरंत ट्रैक कर लिया जाएगा.
रेन वॉटर हार्वेस्टिंग – पानी को संरक्षित करने के लिए कंट्रोल रूम से पूरे ड्रेनेज सिस्टम की निगरानी होगी.
ग्रीन एरिया और पार्किंग – यहां खुले गार्डन, बच्चों के खेल क्षेत्र, और पर्याप्त पार्किंग स्पेस उपलब्ध होगा.
स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स – सभी स्ट्रीट लाइट सोलर पावर से रोशन होंगी, जिससे बिजली की खपत कम होगी.

किसानों से सीधे होगी भूमि खरीद
इस परियोजना के तहत किसानों से सीधे समझौते के जरिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने भूमि अधिग्रहण पर आपत्तियां भी मांगी हैं, ताकि सभी पहलुओं पर विचार किया जा सके.

क्यों खास है यह टाउनशिप?
हरनंदीपुरम टाउनशिप दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के पास स्थित है, जिससे यहां रहने वालों को बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी. यह टाउनशिप इंदिरापुरम की तर्ज पर विकसित की जाएगी, जिससे गाजियाबाद के रियल एस्टेट सेक्टर में नई संभावनाएं खुलेंगी.

क्या यह घर खरीदने का सही समय है?
यदि आप गाजियाबाद में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह टाउनशिप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यहां आधुनिक सुविधाओं, अच्छी कनेक्टिविटी, और हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ एक सुनियोजित रिहायशी इलाका तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए- DDA केवल फ्लैट ही नहीं देता,पलाश प्रोग्राम भी करता है होस्ट,आइए और महसूस कीजिए सुकून