Lady Don Zoya Khan: जोया बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर आने वाली थी, स्पेशल सेल ने उस पर नजर रखी और जैसे ही वह वेलकम इलाके में पहुंची, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से काफी मात्रा में हेरोइन मिली. यह हेरोइन उसने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से मंगवाई थी और आगे बेचने की योजना थी.
Trending Photos
Gangster Hashim Baba wife Zoya Khan: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आखिरकार कुख्यात महिला अपराधी जोया खान को गिरफ्तार कर लिया है. उसे 270 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जोया, जो कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी है लंबे समय से पुलिस के रडार पर थी, लेकिन हर बार बच निकलती थी. इस बार पुलिस ने उसे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया.
अपराध की दुनिया में 'लेडी डॉन' का दबदबा
33 वर्षीय जोया खान अपराध की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी थी. हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद उसने उसके गैंग की कमान संभाल ली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोया का रोल काफी हद तक दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की तरह था, जिसने अपने भाई के अवैध कारोबार को संभाला था. वह फिरौती, ड्रग सप्लाई और हवाला कारोबार में सक्रिय थी. हालांकि, आम अपराधियों की तरह दिखने के बजाय, जोया ने एक हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल अपनाई. वह महंगे ब्रांड्स पहनती थी, लग्जरी गाड़ियों में घूमती थी और सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल दिखाती थी. इससे वह एक ग्लैमरस छवि बनाए रखती थी और कानून से बचने में कामयाब होती थी.
कैसे आई गिरफ्त में?
पुलिस को सूचना मिली थी कि जोया ड्रग्स की बड़ी खेप लाने वाली है. स्पेशल सेल ने उसके मूवमेंट पर नजर रखी और जैसे ही वह वेलकम इलाके में पहुंची, उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में हेरोइन मिली, जिसे वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से मंगवाकर आगे सप्लाई करने वाली थी.
हत्या के मामले में संलिप्तता का शक
पुलिस को संदेह है कि जोया ने हाल ही में हुए नादिर शाह मर्डर केस में भी भूमिका निभाई थी. जांच में पता चला है कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के नेटवर्क से जुड़ी हुई थी और कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रही थी. बता दें कि ये लॉरेंस बिश्नोई वही गैंगस्टर है, जिस पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग कराने का आरोप है.
परिवार भी अपराध की दुनिया से जुड़ा
जोया के माता-पिता भी अपराध की दुनिया में सक्रिय थे. उसकी मां मानव तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है, जबकि पिता पर ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप लगे हैं. फिलहाल, पुलिस जोया से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य संपर्कों का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़िए- Haryana News: रोहतक में सवेरे-सवेरे मुठभेड़, पुलिसकी जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल