Haryana News: गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन डिलीवरी अब होगी सस्ती, FRU सेवा से मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2619540

Haryana News: गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन डिलीवरी अब होगी सस्ती, FRU सेवा से मिलेगा फायदा

Haryana News: हरियाणा के करनाल में अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में फर्स्ट रेफरल यूनिट की स्थापना की जा रही. ऐसा हो जाने के बाद से लोगों को इलाज में परेशानी नहीं होगी. 

Haryana News: गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन डिलीवरी अब होगी सस्ती, FRU सेवा से मिलेगा फायदा

Karnal News: हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों पर करनाल जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) की स्थापना की जा रही है. इसका उद्देश्य जिले के सैकड़ों गांवों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में न जाना पड़े. इसके साथ ही आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को जल्दी से उपचार मिल सकेगा और रेफर करने की आवश्यकता कम होगी.

जिला सिविल सर्जन लोकवीर ने बताया कि नीलोखेड़ी हलके में फर्स्ट रेफरल यूनिट की सेवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं. अब इंद्री में अगली यूनिट स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों से पत्राचार किया गया है. जल्द ही यह कार्य अमल में लाया जाएगा. यह कदम क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान बनाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की योजना के मुताबिक, जिले के अलग-अलग हलकों में अस्पतालों को FRU की सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इस पहल से अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे आपातकालीन स्थितियों में तुरंत इलाज किया जा सकेगा. इसके अलावा, अलग-अलग चिकित्सा विभागों के डॉक्टरों की नियुक्ति भी की जाएगी, जिससे इलाज को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें- Haryana के इन जिले में इलेक्ट्रिक बसों में नहीं लगेगा किराया, फ्री में कर सकेंगे सफर

गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा भी FRU के तहत उपलब्ध होगी. निजी अस्पतालों में इस सुविधा के लिए 30-35 हजार रुपये खर्च होते हैं, जबकि यहां यह सुविधा लगभग मुफ्त होगी, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा, अस्पतालों में ब्लड स्टोरेज यूनिट भी स्थापित की जाएगी, जिससे मरीजों को रक्त की जरूरत के समय तुरंत आपूर्ति की जा सकेगी. यह कदम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

Input- KAMARJEET SINGH