Delhi-NCR Earthquake: धौला कुआं में बार-बार भूकंप का केंद्र क्यों बन रहा झील पार्क? वैज्ञानिक करेंगे परीक्षण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2649499

Delhi-NCR Earthquake: धौला कुआं में बार-बार भूकंप का केंद्र क्यों बन रहा झील पार्क? वैज्ञानिक करेंगे परीक्षण

Dhaula Kuan Earthquake: NCS के निदेशक डॉ. ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में छोटे भूकंप आते रहते हैं और इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि धौला कुआं क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है.

 

Delhi-NCR Earthquake: धौला कुआं में बार-बार भूकंप का केंद्र क्यों बन रहा झील पार्क? वैज्ञानिक करेंगे परीक्षण

Delhi-NCR Earthquake: सोमवार सुबह धौला कुआं के झील पार्क में 4.0 तीव्रता के भूकंप से एक 20-25 साल पुराना पेड़ उखड़ गया. यह भूकंप धौला कुआं क्षेत्र में केंद्रित था और पूरे इलाके में तेज कंपन महसूस हुआ. घटना के बाद पार्क के कर्मचारियों ने सुबह की जांच के दौरान उखड़ा हुआ पेड़ देखा. इससे पता चला कि भूकंप का असर इलाके के ढांचे पर कितना तेज था.

भूकंप के कारण गिरा 20 से 25 साल पुराना पेड़
झील पार्क के केयरटेकर महावीर ने बताया कि उन्होंने सुबह 9 बजे ड्यूटी के दौरान पेड़ उखड़ा हुआ पाया. उन्होंने कहा कि यह पेड़ करीब 20-25 साल पुराना है और भूकंप के कारण गिरा है क्योंकि उस समय कोई तेज हवा या तूफान नहीं था. भूकंप के बाद जब कर्मचारियों ने पार्क का दौरा किया तो पेड़ गिरा हुआ मिला. एक अन्य केयरटेकर जानकी देवी ने कहा कि पार्क में कोई और नुकसान नहीं हुआ, सिर्फ एक पेड़ उखड़ा मिला. भूकंप सुबह करीब 5:30 बजे महसूस हुआ और झटके काफी तेज थे. इसके बाद हमें पता चला कि यह पेड़ भूकंप के कारण गिरा है.

दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके
भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद तक महसूस किए गए. कई ऊंची इमारतों में कंपन से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली.

सीस्मोलॉजी केंद्र की प्रतिक्रिया
भूकंप के बाद नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के निदेशक डॉ. ओ.पी. मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में छोटे भूकंप आते रहते हैं, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है. धौला कुआं क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र में आता है. 4.0 तीव्रता के बाद 1.2 तीव्रता का आफ्टरशॉक आना सामान्य प्रक्रिया है, जो उस क्षेत्र को स्थिर करने में मदद करता है.

झील पार्क में भूकंप का इतिहास
धौला कुआं क्षेत्र में इससे पहले भी भूकंप आए हैं. 2007 में यहां 4.7 तीव्रता और 2015 में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.

जनता के लिए अपील
अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क करने की अपील की. भूकंप के दौरान 'ड्रॉप, कवर और होल्ड' जैसे सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़िए-  Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली में भूकंप के तेज झटके,धौला कुआं का झील पार्क बना केंद्र