Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 21 फरवरी से 23 फरवरी तक 3 दिवसीय 'लिटरेचर फेस्टिवल' 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा के साथ-साथ पुस्तकों के अध्ययन के लिए प्रेरित करना होगा.
Trending Photos
Delhi News: 21 फरवरी से 23 फरवरी तक उत्तरी दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय 'लिटरेचर फेस्टिवल' 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस साहित्यिक महोत्सव का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा के साथ-साथ पुस्तकों के अध्ययन के लिए प्रेरित करना है. इस आयोजन के तहत अलग-अलग प्रसिद्ध लेखकों ने अपनी किताबों से संबंधित विचारों और जीवन के अहम पहलुओं को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया.
इतने लेखक होंगे शामिल
इस फेस्टिवल में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ करीब 100 से ज्यादा स्पीकर्स और लेखक भी शामिल हो रहे हैं. इसमें उन किताबों का विमोचन भी किया जा रहा है जो युवाओं को प्रेरित करने वाली हैं. इस दौरान, छात्रों ने खुशी जाहिर की और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल उनकी शिक्षा में वृद्धि होती है, बल्कि डिजिटल प्लेटफार्मों से हटकर वे पुस्तकों की तरफ आकर्षित होते हैं. वक्ता संजीव सान्याल जो कि गोखले राजनीति और अर्थशास्त्र संस्थान के कुलपति और पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य हैं ने इस आयोजन का महत्व बताया.
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के बीच किताबों के प्रति प्रेम और रुचि को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आजकल के युवा जो डिजिटल माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वे मानसिक रूप से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करते हैं. ऐसे में पुस्तकें युवाओं को मानसिक शांति और सोच के नए दृष्टिकोण प्रदान करती हैं. लेखकों द्वारा छात्रों को संबोधित किए जाने से उनकी शिक्षा में एक नई दिशा मिलती है.
ये भी पढ़ें- JNU में गूंजे छात्र नारे, बराक हॉस्टल खोलने और चुनावों की मांग को लेकर हड़ताल
सीनियर जर्नलिस्ट होंगे शामिल
इस फेस्टिवल में साहित्य के कई प्रमुख प्रवक्ता लेखक और सीनियर जर्नलिस्ट भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने विचार साझा किए और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया. इसके अलावा, अलग-अलग सत्रों में पुस्तक विमोचन और साहित्यिक संवाद भी आयोजित किए गए, जिसमें प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी और विचारक एक मंच पर उपस्थित रहे. यह आयोजन डीएस ग्रुप और दिल्ली विश्वविद्यालय साहित्य महोत्सव 2025 द्वारा आयोजित किया गया है, और इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को किताबों और साहित्य के प्रति जागरूक करना है. आयोजन के अंतर्गत कई सत्रों के दौरान अलग-अलग चर्चाओं का आयोजन किया जाएगा, जो विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा से जुड़ी नई जानकारी देंगे, बल्कि उन्हें किताबों के माध्यम से सोचने और समझने की नई दिशा भी प्रदान करेंगे.
Input- Nasim Ahmad