Delhi Stampede : हादसे के बाद राजनीति गरमाई, केजरीवाल, लालू और कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2648237

Delhi Stampede : हादसे के बाद राजनीति गरमाई, केजरीवाल, लालू और कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

New delhi Railway Stampede: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे बहुत दुखद बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने प्रशासन से लापरवाही रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की.

 

Delhi Stampede : हादसे के बाद राजनीति गरमाई, केजरीवाल, लालू और कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक मची भगदड़ ने 18 लोगों की जान ले ली और कई लोगों को घायल कर दिया. यह दर्दनाक घटना प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर उस समय हुई जब दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैली. अफवाह ने पल भर में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया और यात्री एक-दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ने लगे.

चीख-पुकार के बीच टूटी उम्मीदें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्टेशन पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी और ना ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मी मौजूद थे. हादसे में संगम विहार की पिंकी देवी की मौत हो गई. उनके भाई संजय कुमार ने कहा कि हम कुंभ स्नान के लिए पहुंचे थे. अचानक भगदड़ मची, मैंने अपनी पत्नी और बेटी को बचा लिया लेकिन पिंकी पीछे रह गईं। जब मिलीं तो उनकी सांसें थम चुकी थीं.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं और आरोप-प्रत्यारोप
इस हादसे पर देशभर से प्रतिक्रिया आई. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. प्रशासन को इस तरह की लापरवाही से बचने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि यह हादसा सरकार की नाकामी और लापरवाही का नतीजा है.

रेल मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा : लालू यादव
पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने मची भगदड़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी की वजह से हुआ. यह घटना बहुत दुखद है. इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर एनडीए सरकार पर सियासी हमला बोला है.
तेजस्वी ने इस घटना पर दुख जताते हुए रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जान जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर पीआर करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, वीआईपी लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है. उन्होंने आगे कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने हादसे पर जताया शोक
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान हुए हादसे पर शोक जताया है. इस दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि इस घटना से हम सभी को सीख लेनी चाहिए. इस बीच, जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ से जिन लोगों की मौत हुई है, उससे जदयू परिवार मर्माहत है. रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा के निर्देश दिए हैं.

रेलवे का मुआवजा और जांच का आदेश
रेलवे ने हादसे के तुरंत बाद मुआवजे की घोषणा की. मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2.5 लाख और मामूली घायलों को 1 लाख रुपये देने की बात कही गई. साथ ही, घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़िए-  भगदड़ से मची चीख-पुकार पर गरमाई सियासत, राहुल बोले – कब जागेगी सरकार?