Delhi Traffic Advisory: आज सात घंटे इन मार्गों से न गुजरें, रोड रहेंगे बंद फंस सकते हैं जाम में
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2657013

Delhi Traffic Advisory: आज सात घंटे इन मार्गों से न गुजरें, रोड रहेंगे बंद फंस सकते हैं जाम में

Delhi Police: 3.30 से 10.30 बजे के बीच जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से बीपी मार्ग तक भारी वाहनों पर रोक रहेगी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस अवधि के दौरान बीपी मार्ग, लोधी रोड, आर्कबिशप मार्ग और जेएलएन स्टेडियम के आसपास से गुजरने से बचें.

Delhi Traffic Advisory: आज सात घंटे इन मार्गों से न गुजरें, रोड रहेंगे बंद फंस सकते हैं जाम में

Delhi Traffic Advisory Today: दिल्ली में 44वीं नेशनल चैंपियनशिप मैराथन और 10वीं नई दिल्ली मैराथन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने रविवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. मैराथन की शुरुआत 4 बजे से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से होगी, जिसके करीब 10 बजे खत्म होने की उम्मीद है. मैराथन के दौरान प्रतिभागी दक्षिण दिल्ली के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेंगे. इस दौरान दक्षिण दिल्ली में कुछ हिस्सों में ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट और अस्पतालों की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने प्रस्थान की योजना पहले से बनाएं और देरी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं. 

ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट्स 
वाहन चालकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए मेहर चंद मार्केट सिग्नल पर सेवा नगर, जोरबाग और आईएनए से आने वाले भारी वाहनों को फोर्थ एवेन्यू रोड और सेवा नगर मार्केट रोड का उपयोग करके अरबिंदो मार्ग की ओर मोड़ा जाएगा. इसकी तरह कोटला रेड लाइट पर गुरुद्वारा कोटला मुबारक पुर, डिफेंस कॉलोनी मार्केट और एंड्रयूज गंज से आने वाले भारी यातायात को डिफेंस कॉलोनी मार्केट रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

 ये भी पढ़ें: Vintage Car Exhibition : क्लासिक कारों के ऐतिहासिक वैभव के साथ दिखा हुस्न और कला का अनूठा संगम

एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर रेड लाइट के नीचे
अगस्त क्रांति मार्ग और रिंग रोड से आने वाले वाहन चालकों को एम्स या मूलचंद की ओर मोड़ दिया जाएगा. एम्स से एंड्रयूज गंज और मूलचंद से एंड्रयूज गंज तक के यातायात को एम्स रिंग रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा. 

सात घंटे इन मार्गों पर जाने से बचें 
3.30 से 10.30 बजे के बीच जेएलएन स्टेडियम रेड लाइट से बीपी मार्ग तक भारी वाहनों पर रोक रहेगी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस अवधि के दौरान बीपी मार्ग, लोधी रोड, आर्कबिशप मार्ग और जेएलएन स्टेडियम के आसपास से गुजरने से बचें. भीड़भाड़ से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और नियमों का पालन करें.

हालांकि इस दौरान पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों पर कोई रोक नहीं लगेगी, जहां जीवन बचाने के लिए आपातकालीन ड्यूटी पर प्रतिबंध या डायवर्जन लगाया गया है. इसके साथ ही आपातकालीन वाहनों को असुविधा से बचने के लिए बीपी मार्ग लोधी रोड से बचने की सलाह दी गई है. दिल्ली पुलिस ने जाम से बचने के लिए राहगीरों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है. वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों का पालन करें और यातायात कर्मियों के साथ सहयोग करें.