Taslima Drug Syndicate: नशे के धंधे में लिप्त तसलीमा पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात संपत्तियां और लग्जरी कार जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2656312

Taslima Drug Syndicate: नशे के धंधे में लिप्त तसलीमा पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात संपत्तियां और लग्जरी कार जब्त

Narcotics Ring Outer Delhi: पिछले साल पुलिस ने तसलीमा को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. उसके पास से 400 ग्राम हेरोइन मिली थी. इसी मामले में पुलिस ने उसके एक साथी को सिविल लाइंस से पकड़ा, जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.

 

Taslima Drug Syndicate: नशे के धंधे में लिप्त तसलीमा पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात संपत्तियां और लग्जरी कार जब्त

Taslima Drug Money Laundering: दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली में सक्रिय ड्रग्स सिंडिकेट की कथित सरगना तसलीमा उर्फ पुट्टी (44) की 2 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है. तसलीमा को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था, जब वह ड्रग्स तस्करी और काले धन को रियल एस्टेट में निवेश करने में संलिप्त पाई गई. पुलिस ने उसकी अवैध गतिविधियों से जुड़ी सात संपत्तियों को फ्रीज कर दिया है, जिनकी कीमत 1.78 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा एक लग्जरी गाड़ी भी जब्त की गई है। यह जानकारी डीसीपी (आउटर नॉर्थ) निधिन वल्सन ने दी.

ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा
पुलिस की जांच टीम में इंस्पेक्टर अशोक और अन्य अधिकारी शामिल थे. उन्होंने जब तसलीमा के नेटवर्क की गहन छानबीन की, तो पता चला कि वह कई पेडलर्स के माध्यम से छात्रों और अन्य लोगों को नशीले पदार्थ सप्लाई करवाती थी. तीन महीने की विस्तृत जांच में पुलिस को यह पता चला कि तसलीमा ने ड्रग्स के काले धन को रियल एस्टेट में लगाकर एक जटिल आर्थिक नेटवर्क खड़ा कर लिया था. वह ड्रग्स की तस्करी कर उन्हें स्थानीय स्तर पर बेचती और भारी मुनाफा कमाती थी.

NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आर्थिक जांच के दौरान पाया कि तसलीमा ने ड्रग्स तस्करी से कमाए गए पैसों से कई संपत्तियां खरीदीं. इन संपत्तियों को NDPS एक्ट की धारा 68F(1) के तहत फ्रीज कर दिया गया है. डीसीपी निधिन वल्सन ने बताया कि संपत्तियों को जब्त करने का उद्देश्य केवल तसलीमा के कारोबार को बाधित करना ही नहीं, बल्कि अन्य अपराधियों को भी चेतावनी देना है.

सड़कों से लेकर करोड़ों की संपत्ति तक का सफर
पुलिस के अनुसार तसलीमा ने 2009 में नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू की थी. उसने झुग्गी-झोपड़ियों में छोटे पैमाने पर हेरोइन बेचना शुरू किया था. धीरे-धीरे उसने अपने नेटवर्क को मजबूत किया और नशीले पदार्थों की तस्करी से कमाए गए पैसों को रियल एस्टेट में निवेश कर दिया. जांच के दौरान पुलिस ने JJ कॉलोनी में सात ऐसी संपत्तियां चिन्हित कीं, जो ड्रग्स के काले धन से खरीदी गई थीं.

गिरफ्तारी और आगे की जांच
पिछले साल NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार की गई तसलीमा के पास से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को भी सिविल लाइंस से गिरफ्तार किया, जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस का कहना है कि तसलीमा के गिरोह से जुड़े अन्य पेडलर्स की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है. जब्त संपत्तियों को लेकर आदेश संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है, जिससे बिना अनुमति के इनकी खरीद-फरोख्त नहीं हो सके.

तसलीमा के आर्थिक नेटवर्क पर कड़ी निगरानी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तसलीमा के वित्तीय नेटवर्क पर अदालत की कड़ी नजर है और हम इस पूरे गिरोह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से दिल्ली में ड्रग्स माफिया पर बड़ा असर पड़ेगा और अवैध कारोबार पर रोक लगेगी.

ये भी पढ़िए- Encounter News: दिल्ली के बेगमपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार