Delhi Water Crisis: दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार 30 से अधिक क्षेत्रों में 15 और 17 फरवरी को पानी की कमी रहेगी, जबकि मरम्मत कार्य के कारण 20 फरवरी की शाम से 21 फरवरी की सुबह तक विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति बाधित रहेगी. 15 और 17 फरवरी को भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की वार्षिक सफाई के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी.
Trending Photos
Delhi Jal Sankat: दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में आगामी दिनों में जलापूर्ति बाधित रहेगी. भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की वार्षिक सफाई के कारण, 15 और 17 फरवरी 2025 को 30 से अधिक इलाकों में पानी की कमी होगी. इसके अलावा, पल्ला में नई पाइपलाइनों को जोड़ने के कार्य के चलते, 20 फरवरी की शाम से 21 फरवरी की सुबह तक बाहरी उत्तरी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
15 फरवरी को प्रभावित क्षेत्र
एमआईजी जनकपुरी, विकासपुरी, वसुंधरा एनक्लेव सोसायटी, न्यू अशोक नगर, शालीमार बाग (सी-बी ब्लॉक), पीतमपुरा (एस और डी ब्लॉक), एलआईजी पश्चिम विहार, रमेश नगर, कीर्ति नगर, सरस्वती गार्डन, श्रीनिवास पुरी
17 फरवरी को प्रभावित क्षेत्र
जानकारी के अनुसार डीडीए फ्लैट मयूर विहार फेज-3, ई ब्लॉक जनकपुरी, डीजी-1 विकासपुरी, अर्चना अपार्टमेंट, पश्चिम विहार, डी-ब्लॉक कर्मपुरा, पंजाबी बाग, मादीपुर, मस्जिद मोथ फेज-1, सीसी ब्लॉक शालीमार बाग, गोविंदपुरी एक्सटेंशन, डीडीए फ्लैट गिरी नगर, पूर्वी अपार्टमेंट्स डीडीए फ्लैट, सराय काले खां, मोती बाग क्षेत्र, पॉकेट-12 कालकाजी एक्सटेंशन, सरिता विहार, जसोला विहार,
20 और 21 फरवरी को प्रभावित क्षेत्र
बता दें कि बख्तावरपुर, झंगोला, तिगीपुर, कुशक नंबर 111, मामूरपुर, पाना उद्यान/पपोसिया नरेला, महम्मदपुर, रमजानपुर, सिंघू, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जिंदपुर, बकोली, खामपुर, बुधपुर, हमीदपुर गांव, होलंबी कलां, खेड़ा कलां, खेड़ा खुर्द, नया बांस, नरेला की वी/ए कॉलोनी, नरेला की नियमित कॉलोनियां, जेजे क्लस्टर नरेला, डीडीए क्षेत्र नरेला, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, मेट्रो विहार फेज-1 और 2, नंगली पूना गांव, कादीपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, इब्राहिमपुर गांव, संत नगर, बुराड़ी, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर गांव, बादली गांव, लिबासपुर, सिरसपुर गांव
लोग 1916 पर कॉल करके मंगवा सकते हैं टैंकर
दिल्ली जल बोर्ड ने निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इन तिथियों के दौरान अपनी आवश्यकता अनुसार पानी का संग्रहण करें और जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें. यदि किसी को पानी की आवश्यकता हो, तो वे जल बोर्ड के स्थानीय कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल करके टैंकर मंगवा सकते हैं. इस अवधि में होने वाली असुविधा के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने खेद व्यक्त किया है और निवासियों से सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़िए- Delhi Gold Price Today: आज सोने की कीमत में 10 रुपये का उछाल, जानें चांदी का भाव