Delhi News: दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन तक नहीं आएगा पानी, देखें सभी एरिया के नाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2615819

Delhi News: दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन तक नहीं आएगा पानी, देखें सभी एरिया के नाम

Delhi Water: राजधानी दिल्ली की डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में 27 और 28 जनवरी को पानी की आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है. इस संकट का मुख्य कारण बूस्टर पंपिंग स्टेशनों और भूमिगत जलाशयों की वार्षिक सफाई प्रक्रिया है

Delhi News: दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन तक नहीं आएगा पानी, देखें सभी एरिया के नाम

Delhi News: राजधानी दिल्ली की डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में 27 और 28 जनवरी को पानी की आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है. इस संकट का मुख्य कारण बूस्टर पंपिंग स्टेशनों और भूमिगत जलाशयों की वार्षिक सफाई प्रक्रिया है. इस दौरान जलापूर्ति बंद रहेगी, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में निवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.

27 और 28 जनवरी को नहीं आएगा इन इलाकों में पानी 
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, हरि नगर बीपीएस, जनकपुरी बीपीएस, झिलमिल, चिल्ला डीडीए फ्लैट्स, नवीन पैलेस, सरस्वती कुंज, सूर्य कुंज, सैनिक एंक्लेव 1 और 2, नंदा एन्क्लेव, नजफगढ़, गोपाल नगर, और कृष्णा विहार जैसे क्षेत्रों में 27 जनवरी को पानी की आपूर्ति नहीं होगी. 28 जनवरी को राजौरी गार्डन बीपीएस, जनकपुरी बीपीएस, त्रिलोक पुरी, खिचड़ीपुर, कालयूनस और आसपास के क्षेत्रों में भी पानी नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें: चुनावी रण से क्यों गायब हैं राहुल? कांग्रेस के उम्मीदवारों की उम्मीदों को झटका

टैंकर मंगवाने के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क 
दिल्ली जल बोर्ड ने इस असुविधा के लिए जनता से खेद प्रकट किया है और लोगों को सूचित किया है कि वे पानी के टैंकर मंगवाने के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली जल बोर्ड ने निवासियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह सफाई प्रक्रिया आवश्यक है ताकि भविष्य में जलापूर्ति में कोई व्यवधान न आए.

इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क 
दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टैंकरों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यह कदम उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्हें जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. यदि किसी को पानी की आवश्यकता है, तो वे विभिन्न वाटर इमरजेंसी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं. मंडावली के लिए 22787122, जगराती के लिए 22974849 और 22974297, नांगलोई के लिए 8572955817 और 8572955819, तथा नजफगढ़ के लिए 8572955818 नंबर पर कॉल किया जा सकता है. यह जानकारी नागरिकों को जल संकट के समय में सहायता प्रदान करेगी.