Delhi News: ब्रह्मपुरी के लोगों का कहना है कि वह लोग पुश्तों से ब्रह्मपुरी में रह रहे हैं. 2020 में हुए दंगे में भी यह इलाका प्रभावित रह चुका है. मुस्लिम बहुल इलाका होने की वजह से दंगे के बाद से हिंदू समाज के लोग लगातार पलायन कर रहे हैं.
Trending Photos
Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी के गली नंबर 12 में किए जा रहे मस्जिद के निर्माण का हिंदू समाज के लोगों ने विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि जिस जगह पर मस्जिद बनाई जा रही है, उसके पास में ही मंदिर है. ऐसे में अगर मस्जिद बना तो माहौल बिगड़ेगा. लोगों ने कहा कि अगर मस्जिद का निर्माण नहीं रुकता तो वह लोग क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर होंगे. इसको लेकर लोगों ने घरों के गेट के पास ही मकान बिकाऊ होने का पंपलेट भी चिपका दिया. लोगों ने मंदिर निर्माण को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन, एमसीडी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है.
ब्रह्मपुरी के लोगों का कहना है कि वह लोग पुश्तों से ब्रह्मपुरी में रह रहे हैं. 2020 में हुए दंगे में भी यह इलाका प्रभावित रह चुका है. मुस्लिम बहुल इलाका होने की वजह से दंगे के बाद से हिंदू समाज के लोग लगातार पलायन कर रहे हैं. ब्रह्मपुरी इलाके के गली नंबर-12 में मंदिर है. मंदिर के पास ही मस्जिद का निर्माण करवाया जा रहा है. जो कि गलत है. वहीं जो निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. वहां एक बोर्ड लगा है, जिसमें लिखा हुआ है यह निर्माण एमसीडी द्वारा करवाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि आसपास मंदिर मस्जिद होने से क्षेत्र का माहौल बिगड़ेगा और सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुरी की गली नंबर-13 में पहले से ही मस्जिद है. ऐसे में 12 नंबर गली में मस्जिद जानबूझकर बनाई जा रही है. ताकि हिंदू समाज के लोग पलायन करने को मजबूर हो.
ये भी पढ़ें: Delhi Yamuna: क्यों प्रदूषित है यमुना और कैसे होगी साफ? जानें A to Z समाधान
लोगों क्या कहना है की मस्जिद अवैध रूप से बनाई जा रही है, इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय प्रशासन से लेकर पीएम मोदी तक को की है. मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मजबूरन वह लोग पलायन करने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में आपराधिक वारदातें भी ज्यादा होती है. खास समाज के लोग उनकी गलियों में आकर तंग करते हैं और यहां बहू-बेटियां भी सुरक्षित नहीं है. पुलिस को शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.
इस जानकारी के बाद सीलमपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रहे अनिल गौड़ ने मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से मुलाकात कर मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने का आश्वासन दिया है. बता दें कि सीलमपुर से आप से उम्मीदवार रहे जुबैर चौधरी ने अनिल गौड़ को हराकर जीत दर्ज की थी.
Input: Rakesh Chawla