Delhi Crime: बेटी को औलाद नहीं थी तो महिला ने दिल्ली से अपहृत मासूम को 3 लाख में खरीदा, चार गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2643873

Delhi Crime: बेटी को औलाद नहीं थी तो महिला ने दिल्ली से अपहृत मासूम को 3 लाख में खरीदा, चार गिरफ्तार

Delhi Crime News: बच्चों को खरीदने के आरोप में पुलिस ने 54 वर्षीय वर्षीय चममो को भी गिरफ्तार कर लिया. चममो ने बताया कि उसकी बेटी-दामाद को बच्चे नहीं थे, वह बच्चा गोद लेना चाहते थे. इसलिए उन्होंने नाहिद और रिजवान को बच्चा गोद लेने के लिए 3 लाख रुपये दिया था.

Delhi Crime: बेटी को औलाद नहीं थी तो महिला ने दिल्ली से अपहृत मासूम को 3 लाख में खरीदा, चार गिरफ्तार

Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके से अपहरण किए गए 2 साल के बच्चे को पुलिस ने यूपी के अलीगढ़ से बरामद कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को किडनैप कर उसे 3 लाख रुपये में बेच दिया था. पुलिस ने अपहरणकर्ता समेत इस मामले में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी संदीप लम्बा ने बुधवार दोपहर बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान खजूरी खास निवासी 32 वर्षीय नाहिद, मोहम्मद रिजवान, सीलमपुर निवासी शौकीन और अलीगढ़ निवासी चम्मो के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि सोमवार को खजूरी खास थाने में 2 साल के बच्चे के लापता होने की शिकायत मिली. बच्चों की मां ने पूछताछ में बताया कि वह शनिवार देर शाम अपने 2 साल के बेटे को लेकर संडे मार्केट गई थी. इस दौरान उसका बच्चा गायब हो गया. उन्होंने उसे काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला. महिला की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की गई. 

जांच के लिए खजूरी खास थाने के एसएचओ राकेश यादव ने एसआई शिवम बिष्ट, हेड कांस्टेबल जयवीर, हेड कांस्टेबल शोएब, हेड कांस्टेबल अमित, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र, हेड कांस्टेबल प्रताप, कांस्टेबल अनुज मुकेश और निशा की टीम का गठन किया. इस टीम ने एसीपी खजूरी खास विवेक त्यागी के देखरेख में जांच शुरू किया.

ये भी पढ़ें: Haryana Crime: एक्टिवा सवार शख्स ने कार में बैठे युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर खेत में खुद को मारी गोली

पुलिस की टीम ने संडे मार्केट के आसपास 3 किलोमीटर दायरे में लगे 500 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स बच्चे को ले जाता हुआ नजर आया, कुछ देर बाद उसके साथ एक महिला भी दिखी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स और महिला की तस्वीर पुलिस ने निकाली. उस तस्वीर को खजूरी खास इलाके में घर-घर दिखाया गया, जिसके आधार पर दोनों की पहचान नाहिद और उसके पति रिजवान के तौर पर हुई.

दोनों को शाहदरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. शुरुआत में दोनों पुलिस को गुमराह करने लगे, लेकिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह दोनों टूट गए. उन्होंने बताया कि उन्होंने बच्चों का किडनैप कर अलीगढ़ में एक कपल से 3 लाख में बेच दिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने अलीगढ़ में छापेमारी कर एक घर से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. बच्चों को खरीदने के आरोप में पुलिस ने 54 वर्षीय वर्षीय चममो को भी गिरफ्तार कर लिया. चममो ने बताया कि उसकी बेटी-दामाद को बच्चे नहीं थे, वह बच्चा गोद लेना चाहते थे. इसलिए उन्होंने नाहिद और रिजवान को बच्चा गोद लेने के लिए 3 लाख रुपये दिया था.

डीसीपी ने बताया कि आगे की पूछताछ में पता चला कि चममो ने अपने भाई सीलमपुर निवासी शौकीन को एक बच्चा गोद दिलाने के लिए कहा था. शौकीन नाहिद को जानता था और उसने नाहिद से उसके परिवार या रिश्तेदारों में से किसी ऐसे लड़के को खोजने के लिए कहा जिसे उसकी बहन गोद ले सके. शौकीन ने उसे बच्चों को गोद लेने के बदले में कुछ रकम देने का आश्वासन दिया. पैसों के लालच में आकर उसने इलाके में नजर रखनी शुरू कर दी और पहली बार में ही बच्चे का अपहरण कर लिया और उसे पति रिजवान को सौंप दिया. जिसने उसे भीड़ भरे बाजार से बाहर निकाल अपहरण करके बाद उन्होंने अलीगढ़ में अपने संपर्क सूत्र को फोन किया और बच्चे को उनके हवाले कर दिया. 

Input: Rakesh Chawla