Noida News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2644081

Noida News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Crime in Delhi NCR : घायल बदमाश की पहचान अमन पाल (23 वर्ष), निवासी राजवीर कॉलोनी थाना गाजीपुर, दिल्ली के रूप में हुई है. उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. दूसरे बदमाश की पहचान राज चौहान (25 वर्ष) निवासी मयूर विहार फेस-3, थाना मयूर विहार दिल्ली के रूप में हुई, जिसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.

 

Noida News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-24 थाना पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा पकड़ा गया. यह घटना बुधवार 12 फरवरी को सेक्टर-57 से सेक्टर-54 चौकी की ओर जाने वाली सड़क पर हुई, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी.

कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस चेकिंग के दौरान खोड़ा कॉलोनी से सेक्टर-54 की ओर एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध लोग आते दिखे. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, जिससे उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वे सड़क पर गिर गए. गिरने के बाद एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद दूसरे बदमाश को भी कांबिंग के दौरान पकड़ लिया गया.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
अमन पाल (23 वर्ष) – निवासी राजवीर कॉलोनी, थाना गाजीपुर, दिल्ली. यह घायल हो गया था और पुलिस ने इसके पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया.

राज चौहान (25 वर्ष) – निवासी मयूर विहार फेस-3, थाना मयूर विहार, दिल्ली. इसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.

क्या मिला बदमाशों के पास से?
नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से थाना सेक्टर-24, नोएडा में दर्ज चोरी की गई एक मोटरसाइकिल (पैशन प्रो) बरामद की. घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड
प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये दोनों शातिर अपराधी हैं और दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं. ये अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों से गाड़ियां चुराते थे. इनके खिलाफ दिल्ली और एनसीआर के कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस अब इनके अन्य अपराधों की जानकारी जुटा रही है.

पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए अपराधी
नोएडा पुलिस की मुस्तैदी के कारण ये दोनों बदमाश पकड़े गए. पुलिस का कहना है कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

इनपुट- विजय कुमार 

ये भी पढ़िए-  गौतमबुद्धनगर में पहली बार 646 किलो गांजा जलाकर नष्ट, कीमत 1.25 करोड़ रुपये