दिल्ली में सरकार के बदलते ही परिवहन विभाग के छह अधिकारियों पर सीबीआई ने कार्रवाई की है. इन अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के चुनाव हारने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली में सरकार के बदलते ही परिवहन विभाग के छह अधिकारियों पर सीबीआई ने कार्रवाई की है. इन अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के चुनाव हारने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है. सीबीआई ने मंगलवार शाम को इन सभी को हिरासत में लिया. एजेंसी को विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं. गिरफ्तारी से पहले शिकायतों की निगरानी और सत्यापन किया गया, जिसमें भ्रष्टाचार के संकेत मिले.
गाड़ियों से वसूलते थे अवैध चालान
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों को कल शाम हिरासत में लिया गया है. यह कार्रवाई उन अधिकारियों के खिलाफ की गई है जो खाकी वर्दी का बेजा इस्तेमाल कर रहे थे. इन अधिकारियों पर आरोप है कि वे सड़कों पर आने-जाने वाली गाड़ियों से अवैध चालान वसूलते थे. सीबीआई ने इनकी गतिविधियों की जांच शुरू की थी, जिसके तहत 6 टी4 और टी5 स्तर के कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप पहली नजर में सही पाए गए.
ये भी पढें: सिरसा नगर परिषद चुनाव, नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू, 17 फरवरी तक होंगे नामांकन
सुबह की गई इन अधिकारियों की गिरफ्तारी
आज सुबह इन अधिकारियों की गिरफ्तारी की गई है. सीबीआई का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण कार्रवाई है और इनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद, इन अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी कस्टडी मांगेगी. यह जानना बाकी है कि क्या ये रिश्वत अपने लिए ले रहे थे या इसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचा रहे थे.