Trending Photos
CM Nayab Saini Security Lapse Case : चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. आधी रात को दोनों नेताओं का काफिला पंजाब भवन के सामने 15 मिनट तक रुका रहा, क्योंकि गेट पर ताला लगा था और चाबी गार्ड के पास थी, जो मौके पर मौजूद नहीं था. इस घटना ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह इलाका संवेदनशील जोन में आता है.
राजनीतिक हलकों में हलचल
इस सुरक्षा चूक के बाद हरियाणा की राजनीति गरमा गई है. विपक्षी दलों ने इसे सरकार की नाकामी बताया है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर खुद मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी. आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही करार दिया.
कैसे हुई चूक?
दरअसल, मुख्यमंत्री सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर को छोड़ने के लिए हरियाणा निवास की ओर जा रहे थे. जैसे ही काफिला पंजाब भवन के सामने पहुंचा, उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिला, क्योंकि गेट बंद था. यह गेट पंजाब भवन से होकर हरियाणा निवास जाता है और इसकी चाबी पंजाब भवन के गार्ड के पास होती है. लेकिन चाबीधारी गार्ड मौके पर नहीं था, जिससे काफिला 15 मिनट तक वहीं खड़ा रहा. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने गार्ड को खोजने का प्रयास किया. आखिरकार, 15 मिनट बाद गार्ड को बुलाकर गेट खुलवाया गया और काफिला आगे बढ़ सका.
संवेदनशील जगह पर रुका काफिला
जिस स्थान पर काफिला रुका था, वह हाई-सेक्योरिटी जोन है. यहां हरियाणा और पंजाब विधानसभा सचिवालय और हाईकोर्ट जैसी महत्वपूर्ण इमारतें हैं. चार साल पहले इसी क्षेत्र में बीजेपी विधायक प्रमोद विज की कार को आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना के बाद भी सुरक्षा चाक-चौबंद नहीं हुई, जिससे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.
सरकार ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले पर हरियाणा सरकार और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, चंडीगढ़ पुलिस पर भी सवाल उठे हैं कि उन्होंने VIP मूवमेंट से पहले रूट क्लियर क्यों नहीं किया. अब इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यह घटना सरकार के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि यह सवाल उठाता है कि अगर जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है.
ये भी पढ़िए- Haryana News: रोहतक में सवेरे-सवेरे मुठभेड़, पुलिसकी जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल