Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP द्वारा लागू की गई 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' या 'संजीवनी योजना' के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था. क्या भाजपा सरकार के तहत इन योजनाओं का लाभ उसी रजिस्ट्रेशन से मिलेगा? आइए जानते हैं.
Trending Photos
Delhi News: यदि आपने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP द्वारा लागू की गई 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' या 'संजीवनी योजना' के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था, तो आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि क्या वह रजिस्ट्रेशन अब भी काम करेगा या नहीं. क्या भाजपा सरकार के तहत इन योजनाओं का लाभ उसी रजिस्ट्रेशन से मिलेगा?
इस सवाल का सीधा जवाब है- नहीं. दरअसल, आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया यह रजिस्ट्रेशन दिल्ली सरकार के स्तर पर नहीं किया गया था. इसे पार्टी के चुनावी प्रचार का हिस्सा माना जा सकता है. आम आदमी पार्टी ने इस रजिस्ट्रेशन के तहत महिलाओं को पीले रंग के कार्ड और बुजुर्गों को नीले कार्ड दिए थे. इन कार्डों का उद्देश्य था पार्टी के प्रचार के तहत वोटर्स को अपनी ओर आकर्षित करना और महिलाओं-बुजुर्गों को पार्टी से जोड़ना. यदि आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आती, तो इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको फिर से सरकारी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता. इसका मतलब यह है कि यह कार्ड अब किसी काम का नहीं है. चाहे आपने इन कार्डों को संभाल कर रखा हो, अब इनका कोई सरकारी उपयोग नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- Noida Flower Show 2025: नोएडा में यहां लगने वाला है फ्लावर शो, जानें डेट और टाइमिंग
अब जब भाजपा की सरकार बन चुकी है तो उन्होंने 'महिला समृद्धि योजना' की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओं को सहायता देने का प्रस्ताव है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए एक नई वेबसाइट पर अपना डेटा अपडेट करना होगा. इसका मतलब यह है कि पहले किए गए रजिस्ट्रेशन से कोई भी लाभ नहीं मिलेगा. भाजपा सरकार इस योजना को अपने तरीके से लागू करेगी और इसमें आवश्यक शर्तें और योग्यता तय की जाएगी. इसलिए यदि आप इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहती हैं तो आपको अपने दस्तावेजों के साथ फिर से पंजीकरण कराना होगा.