Haryana: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 2100 रुपये महीना नहीं मिला, रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में नहीं मिला और 2 लाख युवाओं को नौकरी भी नहीं दी गई.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा में BJP सरकार के द्वारा महिलाओं को 2100 रुपये महीने देने की योजना अब तक लागू नहीं हो पाई है, जिसके कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर इस मुद्दे को उठाया और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है. उनका कहना था कि सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ.
किसानों को नहीं मिली MSP
उन्होंने ने लिखा कि भाजपा सरकार हवा हवाई है, जो जमीन पर कहीं नजर नहीं आती. महिलाओं को 2100 रुपये महीना नहीं मिला, रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में नहीं मिला और 2 लाख युवाओं को नौकरी भी नहीं दी गई. इसके अलावा, BJP ने किसानों से किया वादा भी पूरा नहीं किया. चुनाव से पहले किसानों से धान का 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद किसानों को MSP भी नहीं मिल पाई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के करावल नगर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, 35 लाख रुपये की हुई चोरी
मोहन लाल बड़ौली ने दिया जवाब
हुड्डा के आरोपों पर हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने जवाब दिया और कहा कि भाजपा ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का बजट आने के बाद महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे और अन्य वादों को भी पूरा किया जाएगा. मीडिया से बातचीत करते हुए, मोहन लाल बड़ौली ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने तय कर लिया है कि राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है. 24 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी संकल्प पत्र जारी करेंगे और भाजपा स्थानीय निकाय चुनाव में भारी जीत हासिल करेगी. इसके बाद राज्य में विकास की गति तीन गुना तेज हो जाएगी.