Ambala News: हरियाणा के अंबाला से एक मामला सामने आया है, जहां एक बड़े स्कूल में 19 लाख रुपये फीस में गड़बड़ी का मामला हुआ. बच्चों के परिवार वाले इस बात से चींतित है. वहीं पुलिस जांच कर रही है.
Trending Photos
Ambala News: अंबाला शहर का प्रतिष्ठित श्री आत्मा नन्द जैन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल इन दिनों एक गंभीर मामले के कारण सुर्खियों में है. यहां पर स्कूल में लगभग 19 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर(FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह गबन स्कूल की फीसों में गड़बड़ी के कारण उजागर हुआ.
क्या है पूरा मामला?
स्कूल के प्रबंधक, हितेश जैन का कहना है कि उन्हें स्कूल की फीसों में अनियमितता का संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने अंबाला के एसपी से संपर्क किया. पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच के दौरान स्कूल के वित्तीय ऑडिट में 19 लाख रुपये का गबन सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी. जांच के दौरान स्कूल के क्लर्क मोहित आर्य ने आरोप स्वीकार किया और बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल नीरज बाली, राजेश जैन और एक महिला शिक्षक भी इस गबन में शामिल थे. इस खुलासे के बाद पुलिस ने इन चारों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर(FIR) दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारी रवि के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 408, 402 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- सुरक्षित माहौल चाहिए या झूठी गारंटियों में उलझे रहना चाहते हैं, PM ने वोटर्स से पूछा
पुलिस कर रही जांच
पुलिस अब इन आरोपियों की गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई कर रही है और जांच जारी है. इस घटना ने स्कूल प्रशासन और विद्यार्थियों के अभिभावकों के बीच चिंता और असंतोष का माहौल बना दिया है. अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है या नहीं.
Input- AMAN.KAPOOR