Budget 2025: महात्मा बुद्ध से जुड़े स्थानों के विकास पर रहेगा जोर, बजट भाषण में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2626590

Budget 2025: महात्मा बुद्ध से जुड़े स्थानों के विकास पर रहेगा जोर, बजट भाषण में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 का बजट पेश करते हुए कई क्षेत्रों पर फोकस किया. इनमें टूरिज्म भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा. दरअसल, निर्मला सीतारमण ने लगातार 8वीं बार बजट पेश करते हुए महात्मा बुद्ध से जुड़ें स्थानों के विकास की बात कही है.

Budget 2025: महात्मा बुद्ध से जुड़े स्थानों के विकास पर रहेगा जोर, बजट भाषण में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 का बजट पेश करते हुए कई क्षेत्रों पर फोकस किया. इनमें टूरिज्म भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा. दरअसल, निर्मला सीतारमण ने लगातार 8वीं बार बजट पेश करते हुए महात्मा बुद्ध से जुड़ें स्थानों के विकास की बात कही है. उन्होंने कहा है कि देश के टॉप 50 टूरिस्ट्स प्लेस और बुद्द से जुड़े स्थानों को डेवलप किया जाएगा. जो पर्यटक के लिए आर्कषण बनेगा. इसके साथ ही इससे देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: 12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री...बिहार के 6, झारखंड के 2 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

दरअसल, आज यानी कि 1 फरवरी 2025 (दिन शनिवार) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस साल का आम बजट पेश किया गया. इस बजट में एजुकेशन, फूट, टेक्नोलॉजी के साथ-साथ टूरिज्म पर भी खूब फोकस किया है. बता दें कि 2025 का आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने देश के 50 टूरिस्ट प्लेस को विकसित करने की बात कही है. इनमें बुद्द से जुड़ें स्थल भी शामिल हैं. ऐसे में इसके विकास की कड़ी बिहार तक भी पहुंचने वाली है. कारण यह कि बिहार में माहत्मा बुद्ध से जुड़ें कई स्थल हैं. जिसे डेवलप करने किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पटना और बिहटा एयरपोर्ट की क्षमताओं का होगा विस्तार, आम बजट में बिहार को सौगात

बिहार में माहत्मा बुद्द से जुड़े प्रमुख स्थलों में बोधगया, केसरिया बौद्ध स्तूप, नालंदा, राजगीर और सारनाथ आदी शामिल हैं. ऐसे में आम बजट में घोषणा के मुताबिक, इन सभी स्थलों का विस्तार किया जाएगा. जाहिर सी बात है कि इन स्थलों विकास से ना केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें: बिहार के 38 और झारखंड के 24 जिलों में खुलेंगे डे केयर कैंसर केंद्र: निर्मला सीतारमण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!