Ara News: बिहार के आरा जिले से काफी मजेदार खबर सामने आई है, जहां मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले सैकड़ों की संख्या में छात्र को जब डीजे पर गाना सुनाई दिया, तो वो बीच सड़क पर ही हाथ में एडमिट कार्ड लेकर डांस करने लगे.
Trending Photos
Ara News: बिहार के आरा में कल मैट्रिक परीक्षा का अंतिम दिन था, जैसे ही सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले सड़क पर गाड़ी में डीजे किसी शादी में बजते हुए जा रहा था, जिसमें भोजपुरी गाना बज रहा था. भोजपुरी गाना सुनते ही सभी परीक्षार्थी खुद की भावनाओं को रोक नहीं पाए और सड़क पर ही झूम-झूमकर ताबड़तोड़ डांस हाथ में एडमिट कार्ड लेकर करने लगे. दरअसल कल आरा में मैट्रिक परीक्षा का अंतिम दिन था और आरा के मॉडल स्कूल से सैकड़ों की संख्या में छात्र परीक्षा देकर परीक्षा कक्ष से बाहर निकले थे. इसी दौरान रास्ते में जा रहे एक डीजे पर गाना सुनकर सभी छात्रों ने ठुमका लगाना शुरू कर दिया और गाना भी भोजपुरी में था. इसलिए छात्र अपनी परीक्षा खत्म होने की अपनी अंदर की खुशी को दबा नहीं पाए.
ये भी पढ़ें: डिजिटल युग में भी गुल्लक का महत्व बेहद खास, उपयोग बच्चों में इन गुणों को करता विकसित
सड़क पर बेधड़क डांस कर रहे छात्रों के जोश और उत्साह को देखकर रोड पर मौजूद हर कोई हक्का-बक्का रह गया. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मगर बच्चों के उत्साह को देखकर हर कोई सड़क पर एक बार उनका डांस देखने के लिए जरूर से रुक जा रहे थे. रोड पर छात्रों का ऐसा डांस शादी में बिन बुलाए बाराती जैसा प्रतीत हो रहा था.
ये भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या? 17 वर्षीय स्नेहा की हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में मौत
बता दें कि बिहार माध्यमिक परीक्षा बोर्ड, मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी से हुई, जो कि 25 फरवरी तक चलेगी. 23 फरवरी, दिन रविवार को बीएसईबी बोर्ड के मैट्रिक के परीक्षार्थियों का अंग्रेजी विषय का एग्जाम था. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के प्रमुख विषयों का परीक्षा 23 फरवरी को समाप्त हो गया. आज 24 फरवरी और कल 25 फरवरी को होने वाली परीक्षा ऑप्शनल विषय का है. यहीं, वजह थी कि प्रमुख विषयों की परीक्षा खत्म होने से परीक्षार्थी टेंशन फ्री हो गए थे और ऐसे में भोजपुरी गाना सुनते ही वो अपनी भावनाओं पर सयम नहीं रख पाए और जमकर रोड पर ही डांस करने लगे. बता दें कि पूरे भोजपुर जिले में 44 हजार 327 परीक्षार्थी इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए हैं.
इनपुट - मनीष कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!