Vicky Kaushal at Mahakumbh 2025: 'छावा' रिलीज से पहले एक्टर विक्की कौशल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, एलोरा गुफाओं के पास स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के बाद महाकुंभ पहुंचे हैं. वहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. एक्टर की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
Trending Photos
Vicky Kaushal Visits Mahakumbh: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'छावा' का काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. 'छावा' रिलीज से पहले फिल्म की स्टारकास्ट जमकर इसका प्रमोशन कर रही है.
महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल
छावा के रिलीज से पहले एक्टर विक्की कौशल महाकुंभ पहुंच गए हैं. एक्टर की महाकुंभ पहुंचने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. एक्टर विक्की कौशल यहां आने का काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहें थे.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | Actor Vicky Kaushal visits Mahakumbh 2025. pic.twitter.com/GrnSQtVnkO
— ANI (@ANI) February 13, 2025
महाकुंभ में आने का था उन्हें इंतजार
प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने के बाद विक्की कौशल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. हम बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि हमें यहां आने का कब मौका मिलेगा. यहां आकर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि हम भी महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं.
फिल्म के सक्सेस के लिए कर रहे भगवान के दर्शन
इन दिनों एक्टर विक्की कौशल फिल्म 'छावा' के सक्सेस के लिए कई मंदिरों में दर्शन कर भगवान का आर्शीवाद ले रहे हैं. बुधवार को विक्की और रश्मिका मंदाना शिरडी के साईं बाबा के मंदिर गए थे. जहां दोनों ने भगवान से प्रार्थना कर उनका आर्शीवाद लिया. शिरडी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. एक्टर ने भी तस्वीरें शेयर की थी. बता दें कि विक्की हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, एलोरा गुफाओं के पास स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुके हैं.
बता दें कि फिल्म 'छावा' को डायरेक्ट लक्ष्मण उतेकर ने किया है. इस फिल्म को 160 करोड़ में बनाया गया है. इसे लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म की एडवांस बुकिंग तो शानदार कमाई कर रही है. अब देखना ये होगा कि क्या बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' अपना जलवा बिखेर पाएगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.