Rohman Shawl: 'अमरान' फिल्म में अपने दमदार किरदार से रातों-रात अपनी पहचान बनाने वाले रोहमन शॉल ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक मॉडल होने की वजह से उनके हाथ से एक बहुत बड़ी फिल्म निकल गई थी, जिसके बाद वो टूट गए थे. उनको बड़ा झटका लगा था.
Trending Photos
Rohman Shawl Dropped From Big Film: बॉलीवुड एक्टर रोहमान शॉल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. जब उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया, तो कुछ समय बाद ब्रेक लेने का फैसला किया. फिर सिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म 'अमरान' से उन्होंने वापसी की. हाल ही में एक न्यूज पोर्टल के साथ इंटरव्यू में रोहमान ने खुलासा किया कि उन्होंने एक्टिंग से दूरी क्यों बनाई? उन्होंने बताया, '2017 में मुझे एक बड़ी फिल्म के लिए चुना गया था'.
उन्होंने बताया, 'ऑडिशन के बाद सिलेक्शन हुआ और फिर एक महीने बाद मुझे डायरेक्टर से मिलने को कहा गया. मैं तैयार हो ही रहा था कि कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया और उन्होंने कहा कि कुछ बदलाव हुए हैं, बाद में कॉल करेंगे'. इस फोन कॉल और मॉडलिंग से जुड़े कुछ धारणाओं ने रोहमान को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने एक बड़ा फैसला ले लिया. उन्होंने बताया, 'लेकिन वो कॉल फिर कभी नहीं आया. मुझे लगा था कि अब मेरा समय आ गया है, लेकिन अचानक सब खत्म हो गया'.
मॉडल अच्छे एक्टर नहीं बन सकते - रोहमान
उन्होंने बताया, 'ये उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका था. इससे मुझे गहरा धक्का लगा क्योंकि पहले से ही ये धारणा बनी हुई थी कि मॉडल अच्छे एक्टर नहीं बन सकते. इस सोच ने मुझे फिल्मों से दूर कर दिया और मैं पूरी तरह मॉडलिंग पर फोकस करने लगा'. रोहमान ने बताया कि उनके फेवरेट मॉडल-से-एक्टर बने मुझामिल इब्राहिम, जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल और मिलिंद सोमन को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, 'हमेशा ये मान लिया जाता है कि जो लोग खूबसूरत दिखते हैं, वे अच्छे अभिनेता नहीं हो सकते'.
'अमरान' से खुद को साबित करने का मिला मौका
उन्होंने आगे बात करते हुए बताया, 'उनकी एक्टिंग स्किल्स पर कम ध्यान दिया जाता है. कई टैलेंटेड लोग थे, लेकिन उन पर 'सिर्फ एक खूबसूरत मॉडल' का ठप्पा लगा रहा. आज भी ये समस्या बनी हुई है और मुझे भी इससे गुजरना पड़ा. यही धारणा मैं 'अमरान' के जरिए तोड़ना चाहता था'. फिल्म में रोहमान एक खूंखार आतंकवादी के किरदार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म को अपने करियर का सबसे बड़ा टेस्ट माना. रोहमान ने कहा, 'मुझे फिल्म में बतौर विलेन कास्ट किया गया, जो मेरी असल जिंदगी से बिल्कुल अलग था'.
मॉडल' की इमेज से बाहर आना था
उन्होंने कहा, 'ये मेरे लिए बड़ा अवसर था. अगर मैं इसमें सफल नहीं होता, तो मेरे लिए एक्टिंग का सफर खत्म हो सकता था. मुझे सिर्फ 'अच्छे दिखने वाले मॉडल' की इमेज से बाहर आना था'. रोहमान ने ये भी बताया कि अमरान ने उन्हें बतौर इंसान पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने कहा, 'फिल्म के लिए जो प्यार और सराहना मुझे मिली, उसने मुझे आत्मविश्वास दिया. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता. अमरान और आज़ादी (उनकी हाल ही में आई शॉर्ट फिल्म) दो बिल्कुल अलग कहानियां हैं'.
फैंस और डायरेक्टर्स को दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा, 'इन फिल्मों के जरिए मैंने जिंदगी के दो पहलुओं को जिया - अज़ादी में एक रक्षक बना और अमरान में एक विध्वंसक'. आखिर में रोहमान शॉल ने अपने फैंस और निर्देशकों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि मुझे ये फिल्में करने का मौका मिला. मैं भगवान, अपने दर्शकों और निर्देशकों का शुक्रगुजार हूं. मेरी बस यही उम्मीद है कि आगे भी मुझे इस तरह की चुनौतीपूर्ण कहानियों में काम करने का मौका मिलता रहे. मैं हर तरह की मेहनत करने के लिए तैयार हूं'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.