पैरानॉर्मल एक्सपर्ट Gaurav Tiwari पर सीरीज बन रही है. जिसमें लीड रोल में करण टैकर है. ये फिल्म गौरव तिवारी की रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म है. जिनकी कई साल पहले मौत हो चुकी है.
Trending Photos
Paranormal Investigator Gaurav Tiwari: भूतिया जगहों की जांच पड़ताल करने वाले पैरानॉर्मल एक्सपर्ट गौरव तिवारी (Gaurav Tiwari) पर सीरीज बन रही है. इस सीरीज का नाम भय है. इसमें गौरव तिवारी का रोल टीवी के मशहूर एक्टर करण टैकर प्ले करेंगे. शो 'भय' पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की लाइफ पर बेस्ड होगा.
कौन थे गौरव तिवारी?
गौरव तिवारी रियल लाइफ में एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिन्होंने अदृश्य रहस्यों को पता लगाने का काम करते थे. दिल्ली के द्वारका स्थित उनके घर पर 7 जुलाई 2016 को उनका शव मिला था. बताया गया था कि उनकी मौत दम घुटने हुई थी.
गौरव तिवारी बनेंगे करण टैकर
गौरव तिवारी के किरदार को लेकर करण टैकर ने कहा- 'मैं गौरव तिवारी के किरदार में ढलने के लिए एक्साइटेड हूं. यह मेरे करियर का सबसे गहरा और खुशियों से भरा अनुभव रहा है. उनका जीवन विज्ञान और आध्यात्मिकता, विश्वास और संदेह का बेहतरीन कॉम्बिनेशन था, और उनका इस विचार ने कि 'ज्ञान भय को खत्म करता है', मुझे इस शो को करने के लिए प्रेरित किया. 'भय' अज्ञात की खोज है और एक ऐसे इंसान को श्रद्धांजलि है, जिसने खुद को आम समझ से परे रहस्यों को उजागर करने और लोगों की मदद करने के लिए समर्पित कर दिया.
इस कहानी को जीवंत करना रोमांचक और विनम्र दोनों रहा है. मैं दर्शकों के साथ इस रोमांचक यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. 'भय' में कल्कि कोचलिन, दानिश सूद और सलोनी बत्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं. करण टैकर ने हाल ही में मुंबई में कोल्डप्ले के एक शो में हिस्सा लिया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. एक फोटो में उन्हें अपनी उंगलियों से दिल बनाते हुए देखा गया है, जबकि दूसरी फोटो में वह मंत्रमुग्ध कर देने वाली लाइटिंग को कैद करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कॉन्सर्ट के दौरान बैंड के प्रदर्शन का एक शानदार वीडियो भी शेयर किया. करण ठक्कर ने कैप्शन में लिखा, 'कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से अब भी उबर नहीं पाया हूं.'
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.