'दंगाइयों को पता है कि वह दंगा करेंगे तो उल्टे लटका दिए जाएंगे', पीलीभीत में गरजे CM योगी
Advertisement
trendingNow12202890

'दंगाइयों को पता है कि वह दंगा करेंगे तो उल्टे लटका दिए जाएंगे', पीलीभीत में गरजे CM योगी

Yogi Adityanath: दंगाइयों को चेतावनी देते हुए सीएम ने कहा कि उनको पता है कि वे दंगा करेंगे तो उल्टे लटका दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें कर्फ्यू लगाती थीं.

'दंगाइयों को पता है कि वह दंगा करेंगे तो उल्टे लटका दिए जाएंगे', पीलीभीत में गरजे CM योगी

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार अपने चरम पर हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी सरगर्मियां तेज हैं. सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ सभाओं में खूब गरज रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पीलीभीत में दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनको पता है कि वे दंगा करेंगे तो उल्टे लटका दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें कर्फ्यू लगाती थी. दंगा पॉलिसी के लिए कुख्यात थी. दूसरी तरफ यूपी में पिछले सात वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ. नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में है सब चंगा. 

सीएम ने कहा कि बरेली में पहले हर महीने दंगा होता था, आज दंगाई जान की भीख मांग रहे हैं. उन्हें पता है कि ऐसा करने पर उल्टे टंगवा दिए जाएंगे. अब यह नहीं हो पाएगा कि दंगा भी कराएंगे और किसी पार्टी में जाकर जबर्दस्ती फतवा जारी कर अव्यवस्था पैदा करेंगे.

बरेली और पीलीभीत में सभा.. 
असल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीलीभीत से जितिन प्रसाद और बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि रामलला की भूमि हो या किसी गरीब-व्यापारी और सामान्य नागरिक की जमीन, जो भी भूमाफिया सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करेगा, उसे लेने के देने पड़ेंगे. उससे ब्याज सहित वसूली होगी. उनकी संपत्तियों पर गरीबों के लिए वैसे ही आवास बनाएंगे, जैसे प्रयागराज में बनाया था.

आपने कमल को वोट दिया तो..
इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि जब एक जैसी सरकारें होती हैं, अच्छे लोग चुनकर जाते हैं तो परिणाम भी अच्छा ही आता है. आपने कमल को वोट दिया तो विकास और सुरक्षा भी हो रही है. हमने सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया है. कांग्रेस ने लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया. अब भारत का कोई भी नागरिक जम्मू-कश्मीर में जाकर जमीन खरीद सकता है.

Trending news