ज़ायरा वसीम
'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी हिट फिल्म में काम करने के बाद, 2019 में इस्लामिक मान्यताओं की वजह से बॉलीवुड छोड़ा दिया.
Zee Salaam Web Desk
Feb 08, 2025
सना खान
'जय हो' और कई रियलिटी शोज़ में काम करने के बाद, 2020 में मजहबी वजहो से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गयीं.
सोमी अली
90 के दशक में सलमान खान के साथ अफेयर और कुछ फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कहा और सामाजिक कार्यों में जुट गईं.
शहर अफसा
इनहोने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में काम किया है. अब फिल्मी दुनिया छोड़, एक मजहबी जिंदगी जी रही हैं.
सबा खान
इनहोने भोजपुरी फिल्म इंजस्ट्री से दूरी बना लिया था और इस्लामिक जीवन जीने लगी थी. हालांकि ये फिर से फिल्मी दूनिया में आ गई हैं.
दीना शिहाबी
सऊदी अरब में जन्मी दीना शिहाबी हॉलिवुड इंडस्ट्री में काम की, लेकिन बाद में मजहबी वजहों से इंडस्ट्री से दूर हो गईं.
VIEW ALL
पाकिस्तान की वो 10 खूबसूरत एक्ट्रेस जिसके लिए भारत- पाक संबन्ध बहाल करना चाहते हैं करोड़ों भारतीय
पाकिस्तान की वो 10 खूबसूरत एक्ट्रेस जिसके लिए भारत- पाक संबन्ध बहाल करना चाहते हैं करोड़ों भारतीय
Read Next Story