Saudi Arabia News: सऊदी अरब ने GCC की बैठक बुलाई है. इस मीटिंग के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. हालांकि, ये समिट कई सालों से होती आ रही है.
Trending Photos
Saudi Arabia News: सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने गल्फ कॉपरेशन काउंसिल के देशों, जॉर्डन और मिस्र के नेताओं को शुक्रवार को रियाद में एक बैठक के लिए न्यौता भेजा है. इस बैठक के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. हालांकि, यह इनफॉर्मल मीटिंग जी.सी.सी. देशों, जॉर्डन और मिस्र के नेताओं के बीच कई सालों से होती आ रही है.
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, "संयुक्त अरब कार्रवाई और कोई भी फैसला अरब समिट के एजेंडे में शामिल किया जाएगा, जो 4 मार्च को मिस्र में आयोजित हो रही है." आपको बता दें, इस वक्त सभी मुस्लिम मुल्क अमेरिका की नई सरकार से काफी परेशन नजर आ रहे हैं.
इस मीटिंग को करने की वजह सऊदी अरब की ओर से पेश किया गया प्रस्ताव भी माना जा रहा है. दरअसल ट्रंप ने गाजा को खाली करने और वहां रहने वाले फिलिस्तीनियों को जॉर्डन और मिस्र में शिफ्ट करने का प्लान किया है. इसके साथ ही ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर ये मुस्लिम मुल्क ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें दी जाने वाली सहायता को रोक दिया जाएगा.
ट्रंप के इस प्रस्ताव का विरोध कई मुस्लिम देशों ने किया है. हाल ही में खबर सामने आई थी कि सऊदी अरब ट्रंप के जरिए पेश किए गए प्रस्ताव का दूसरा ऑप्शन ढूंढ रहे हैं. इसके लिए वह अपने पड़ोसियों के साथ बैठक भी करने वाले हैं. गाजा में सीजफायर के बाद ट्रंप आक्रमक रूप अपनाए हुए हैं. वह लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो मुस्लिम देशों को पसंद नहीं आ रहे हैं.
बता दें, गाजा में पहले फेज का सीजफायर जारी है, जिसमें बंधकों की अदला बदली की जा रही है और साथ ही गाजा के लोगों को मदद फराहम हो रही है. हालांकि, अभी दूसरे फेज की बातचीत शुरू नहीं हुई है.