Meerut Mosque Demolished: मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण के चलते 168 साल पुरानी मस्जिद को तोड़ा जा रहा है. रेलवे और सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए मस्जिद को तोड़ने पर मुस्लिम पक्ष ने भी सहमति जताई है.
Trending Photos
Meerut Mosque Demolished: देशभर में अवैध मस्जिदों को गिराने का सिलसिला जारी है. इस बीच प्रशासन ने दिल्ली मेरठ रोड पर बनी मस्जिद पर भी कार्रवाई की है. दरअसल, इस मस्जिद को गिराने की तारीख शुक्रवार को तय की गई थी, लेकिन जुमे की नमाज के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दिन का समय मांगा था, जिसके बाद प्रशासन ने इसकी इजाजत दे दी. वहीं, जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद ही मस्जिद को गिरा दिया.
मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण के चलते 168 साल पुरानी मस्जिद को तोड़ा जा रहा है. रेलवे और सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए मस्जिद को तोड़ने पर मुस्लिम पक्ष ने भी सहमति जताई है. इसलिए आज इस मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं होगी. एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह और एसपी सिटी ने मस्जिद स्थल पर पहुंचकर एनसीआरटीसी के अधिकारियों से बात की.
अधिकारियों ने क्या कहा?
कई घंटे चली बैठक के बाद मुस्लिम पक्ष ने सहमति जताते हुए खुद ही मस्जिद हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारी लंबे समय से मस्जिद हटाने की मांग कर रहे थे. अधिकारियों का कहना था कि मस्जिद रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण में बाधा बन रही थी. गुरुवार रात प्रशासन ने मस्जिद के इमाम और अन्य जिम्मेदार लोगों को बुलाकर विस्तार से बताया कि मस्जिद हटाना जरूरी है.
शांति की अपील
प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर उचित विचार किया जाएगा. इस फैसले के बाद इलाके में शांति है और मस्जिद हटाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.
गोरखपुर में मस्जिद पर चल सकता है बुलडोजर
वहीं, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की मस्जिद पर भी तलवार लटक रही है. मस्जिद को कभी भी गिराया जा सकता है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने घोष कंपनी चौराहे के पास नगर निगम की 47 डिसमिल जमीन के एक कोने पर बनी तीन मंजिला अबू उरेरा मस्जिद को गिराने का आदेश दिया है.