हिंदी सिनेमा की 'सिंडरेला' मधुबाला अनसुनी कहानी, जानें यहां

Raj Rani
Feb 14, 2025

मधुबाला बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री थी जिनकी मुस्कान और अदाकारी आज भी अमर है. उनकी जयंती पर आइए उनकी यादों को संजोते हैं.

Birth and Childhood

मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ. उनका असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था. बचपन से ही उन्हें फिल्मों का शौक था.

Start of Filmy Career

उन्होंने 9 साल की उम्र में 1942 की फिल्म ‘बसंत’ से बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की जो हिट रही.

First Lead Role

1947 में फिल्म ‘नील कमल’ में बतौर लीड हीरोइन नजर आईं और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

An Example of Beauty

उनकी अपार सुंदरता के कारण उन्हें ‘वीनस ऑफ बॉलीवुड’ और ‘भारत की मर्लिन मुनरो’ कहा गया.

Superhit Movies

उन्होंने ‘मुगल-ए-आज़म’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘हावड़ा ब्रिज’, ‘काला पानी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ जैसी हिट फिल्में दीं.

Love With Dilip Kumar

मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी बेहद चर्चित रही, लेकिन पारिवारिक विवादों के कारण दोनों की शादी नहीं हो सकी.

Marriage to Kishore Kumar

दिलीप कुमार से अलग होने के बाद उन्होंने गायक-अभिनेता किशोर कुमार से शादी कर ली लेकिन यह रिश्ता ज्यादा सुखद नहीं रहा.

Illness and conflict

जन्मजात हृदय रोग के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया जिससे उनकी फिल्मी यात्रा छोटी हो गई.

Madhubala's Death

22 फरवरी 1969 की रात को मधुबाला को दिल का दौरा पड़ा. फिर 23 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई. उन्हें उनकी निजी डायरी के साथ दफनाया गया.

Immortal legacy

मधुबाला की फिल्मों, गानों और उनकी दिलकश मुस्कान ने उन्हें अमर बना दिया. वह आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में ज़िंदा हैं.

VIEW ALL

Read Next Story