Hamirpur News: महाराणा प्रताप की वीरता, बहादुरी और दृढ़ संकल्प पीढिय़ों के लिए प्रेरणा रहे हैं. मुस्लिम समुदाय की तरफ से बीते सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को मस्जिद के सामने लगाने की मांग की है. उन्होंने इसे कहीं अन्यत्र लगाने की मांग उठाई है. उनका दावा है कि प्रतिमा मस्जिद के सामने लगाने से नफरत की भावना पैदा होगी.
Trending Photos
Himachal Pradesh/अरविंदर सिंह: नगर परिषद सुजानपुर में मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा न लगाने को लेकर प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन पर विश्व हिंदू परिषद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. महाराणा प्रताप महान पराक्रमी और युद्ध रणनीति कौशल में दक्ष थे. उनकी वीर गाथाएं सभी को पता हैं. उनकी प्रतिमा सुजानपुर लगाया जाना गर्व की बात है. किसी विशेष समुदाय के लोगों को इसके ऊपर आपत्ति जाहिर नहीं करनी चाहिए.
महाराणा प्रताप की वीरता, बहादुरी और दृढ़ संकल्प पीढिय़ों के लिए प्रेरणा रहे हैं. मुस्लिम समुदाय की तरफ से बीते सोमवार को उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन सौंपकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को मस्जिद के सामने लगाने की मांग की है. उन्होंने इसे कहीं अन्यत्र लगाने की मांग उठाई है. उनका दावा है कि प्रतिमा मस्जिद के सामने लगाने से नफरत की भावना पैदा होगी.
विश्व हिंदू परिषद परिषद के प्रांत सह प्रभारी पंकज भारतीय का कहना है कि महाराणा प्रताप इस देश की अस्मिता के प्रतीक हैं. उनका शौर्य और पराक्रम युग युगांतर तक आने वाले पीढिय़ों को प्रेरणा देने का कार्य करता है. सुजानपुर में जो भी घटनाक्रम हुआ है वह सही नहीं है. महाराणा प्रताप की मूर्ति को लेकर विवाद पैदा करने की कोशिश की गई है जोकि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर सुजानपुर के लोगों को एकजुट होकर एक मंच पर आना चाहिए और मुस्लिम समुदाय को इसमें पहल करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस समुदाय को महाराणा प्रताप की मूर्ति लगने से आखिर क्या भय है तथा किस तरह की बातें की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यह किसी बाहरी ताकत के झांसे में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि सुजानपुर नगर परिषद सौंदर्यीकरण की दृष्टि से वहां पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया है जो यह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की मानसिकता दर्शाती है कि यह न तो कानून को मानते हैं और ही प्रशासन को मानते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदु हिमाचल में बहुसंख्यक हैं तो ऐसे में यदि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा तो चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि जिस जगह को नगर परिषद ने चयनित किया है उसी जगह पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगनी चाहिए.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह प्रभारी पंकज भारतीय का कहना है कि सुजानपुर में मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. सुजानपुर प्रशासन को भी इस बारे में सोचना चाहिए. महाराणा प्रताप देश की अस्मिता के प्रतीक हैं तथा प्रेरणास्रोत हैं. जहां उनकी प्रतिमा लगाने का स्थान चिन्हित किया गया है उसे बदला नहीं जाना चाहिए.
वहीं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति को स्थापित करने का समर्थन करते है. उन्होंने कहा कि यह भूमि सरकारी भूमि है और यहां पर किसी विशेष समुदाय के कहने पर कोई कम नहीं रोका जाएगा.