Himachal Pradesh News: हमीरपुर मुख्यालय पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ने प्रदेश भर के 141 कॉलेज को पीछे छोड़ दिया है. इस कॉलेज को रैंकिंग में पहला स्थान मिला है.
Trending Photos
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर मुख्यालय पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ने प्रदेश भर के 141 कॉलेज को पीछे छोड़कर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. हिमाचल में पहली बार अलग-अलग कैटेगरी को लेकर रैंकिंग की गई है. इस बड़ी उपलब्धि को दर्ज करने पर कॉलेज प्रबंधन और स्टूडेंट काफी खुश हैं.
हिमाचल की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी में शामिल हुई यह लाइब्रेरी
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद पटियाल ने बताया कि कॉलेज को प्रदेश भर में नंबर वन कॉलेज की रैंकिंग दी गई है. एसआरएस रैंकिंग के तहत सात अलग-अलग क्राइटेरिया बेस्ट कॉलेज चुनने के लिए तय किए गए थे. इन्हें हमीरपुर कॉलेज ने बड़ी उपलब्धि के साथ पास किया है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर कॉलेज की लाइब्रेरी को हिमाचल विश्वविद्यालय के बाद दूसरी सबसे बेस्ट लाइब्रेरी पाया गया है.
Bilaspur में होने वाले जश्न कार्यक्रम के खिलाफ BJP ने किया धरना प्रदर्शन
यहां इग्नू सेंटर को भी दी गई पहली रैंकिंग
उन्होंने बताया कि यहां इग्नू सेंटर को भी पहली रैंकिंग दी गई है. प्रदेश का एकमात्र इनडोर स्टेडियम भी इसी कॉलेज में है. आयुष गार्डन को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी पहली रैंकिंग में शामिल किया गया है. यहां स्टूडेंट के पढ़ने के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.
पहले 10 कॉलेज में 6 कॉलेज अकेले शिमला के थे शामिल
गौरतलब है कि पहले 10 कॉलेज में 6 कॉलेज अकेले शिमला के थे. इसके बावजूद हमीरपुर कॉलेज ने पहला स्थान हासिल किया है. प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज का लगभग हर स्टूडेंट किसी न किसी कार्यक्रम के साथ जुड़ा है, चाहे NCC हो या इको क्लब, NSS हो या फिर रेड रिबन क्लब. हर स्टूडेंट किसी ना किसी कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए शैक्षणिक स्टाफ गैर चेकनिक स्टाफ और स्टूडेंट को बधाई दी है.
WATCH LIVE TV