Chamba News: हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी बढ़ती जा रही है. भाजपा विधायक हंस राज ने तस्करों की सूचना देने वालों को 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. शिमला और मंडी में मामले ज्यादा हैं.
Trending Photos
Chamba News: चुराह के विधायक डॉ. हंसराज ने चिट्टा तस्करों को पकड़वाने में मदद करने वालों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. हिमाचल विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ. हंसराज द्वारा चिट्टा के खात्मे के लिए की गई पहल की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने एक जागरुकता रैली के दौरान जनसभा में चिट्टे के तस्करों की सूचना देने वालों को 51 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.
जिस तरह से उन्होंने चिट्टा की भयावह स्थिति के बीच तस्करों को पकड़वाने में मदद करने वालों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है, सरकार को भी इस मामले में गंभीरता दिखाने और विशेष अभियान चलाने की जरूरत है. डॉ. हंसराज ने कहा कि इस तरह की घोषणा करने का मुख्य उद्देश्य चिट्टा की बुराई को पूरी तरह से खत्म करना है. उन्होंने कहा कि इसके बारे में जानकारी देने वालों के नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे. हालांकि उन्होंने लोगों से समाज कल्याण के इस कार्य में सहयोग की अपील की है.
दरअसल विधायक ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ-साथ लोगों को भी अपने आस-पास नजर रखनी होगी. अकेले पुलिस और प्रशासन इस बीमारी को खत्म नहीं कर सकते और लोगों को भी आगे आना होगा.
उन्होंने कहा कि चिट्टे की लत न केवल एक व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद करती है बल्कि पूरे परिवार को भी तबाह कर देती है और ऐसे में हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि यह समस्या सिर्फ दूसरों की है. विधायक हंस राज ने पंचायत प्रतिनिधियों, जिला परिषद सदस्यों, बीडीसी सदस्यों, युवाओं और कलाकारों से भी लोगों को जागरूक करने की अपील की.
गौरतलब है कि शिमला और मंडी में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 1 महीने में नशे के ओवरडोज से 4 युवकों की मौत हो चुकी है. कांगड़ा पुलिस भी लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार आवाज उठा रहे हैं. लेकिन चिट्टे की तस्करी कम नहीं हो रही है.