Himachal News: हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम का बस चालक हंसराज अपनी जिम्मेवारी के वहन के साथ लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने का कर रहा बखूबी काम, बस चलाने से पूर्व प्रदेश में नशे के बढ़ते खतरे से स्तर्क रहने की यात्रियों से कर रहा अपील तो बस में कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के लिए भी कर रहा यात्रियों को प्रेरित.
Trending Photos
Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: हिमाचल पथ परिवहन निगम के घुमारवीं सब डिपो में कार्यरत बस चालक हंसराज ने अपनी जिम्मेदारी को केवल वाहन चलाने तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि समाज को नशे के प्रति जागरूक करने का भी लगातार प्रयास कर रहा है. जी हां हंसराज अपनी बस चलाने से पहले सवारियों को खास संदेश देते है और उन्हें नशे के बढ़ते खतरे से सतर्क रहने की सलाह देते है.
हंसराज किसी भी रूट पर जाने से पहले बस में बैठी सवारियों को नशे के प्रति जागरुक करते हुए बताते हैं कि किस तरह पहले नशा तस्कर बस चालकों और कंडक्टरों के माध्यम से अवैध सामग्री इधर-उधर पहुंचाते थे लेकिन अब वे एक नया तरीका अपनाकर इस काम के लिए सवारियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बस चालक हंसराज लगातार बस में सफर करने वाली सवारियों को आगाह करते हैं कि तस्कर किसी भी अनजान यात्री को यह कहकर कोई पैकेट या बैग थमा देते हैं कि इसमें जरूरी सामान है, जिसे अगले स्टेशन पर उनके रिश्तेदार ले लेंगे मगर वास्तव में इस सामान में नशे से संबंधित सामग्री होती है जिससे अनजान सवारी ड्रग तस्करी में शामिल हो जाती है.
इस गंभीर विषय को समझाते हुए यह चालक सवारियों से अपील करता है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई भी संदिग्ध सामान न लें. साथ ही यदि उन्हें कोई ऐसी संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पथ परिवहन निगम के अधिकारियों या पुलिस को इसकी सूचना दें. वहीं चालक हंसराज की इस अनोखी पहल की सभी सराहना कर रहे है.
वही चालक हंसराज का मानना है कि यदि बसों में सफर करने वाले यात्री सतर्क रहेंगे तो न केवल नशे की तस्करी को रोका जा सकेगा बल्कि समाज को भी इस बुरी लत से बचाया जा सकेगा. इस तरह की पहल के माध्यम से परिवहन निगम का यह जागरूक चालक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद की जा सकती है.