ये है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, क्या यह कभी भी नहीं मुरझाता?

वेलेंटाइन डे

7 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे की शुरुआत रोज डे से हो चुकी है.

गुलाब देते है

लोग अपने प्यार के इजहार और बधाई देने के लिए गुलाब देते है.

महंगा गुबाल

वहीं क्या आप जानते हैं कि 50 से 60 रुपए में आसानी से मिल जाने वाले इस गुलाब की कीमत करोड़ों में हो सकती है.

चलिए जानते हैं

अगर नहीं तो चलिए आज दुनिया के सबसे महंगे गुलाब के बारे में जानते हैं.

जूलियट रोज

इस गुलाब का नाम जूलियट रोज है.

क्या है इसकी कीमत?

इस वक्त जूलियट रोज की कीमत 130 करोड़ है.

ऐसा क्या है खास?

आपने देखा होगा आम गुलाब के फूल अक्सर 2 से 3 महीने में मुरझा जाते हैं, लेकिन यह फूल 3 साल तक ताजा रहता है.

फेमस रोज ब्रीडर डेविड ऑस्टिन ने जूलियट रोज को 2006 में दुनिया के सामने पेश किया था.

कैसे उगाया गया?

डेविड ने कई सारे गुलाबों को मिलाकर इसे बनाया था, इसे उगने के लिए करीब 15 साल का टाइम लगता है.