भारत कृषि प्रधान देश है, यहां के लगभग 70 लोग किसान हैं.
भारत में रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों की हालत कुछ खास अच्छी नहीं है.
लेकिन क्या आप जानत हैं कि किस देश में किसान सबसे अमीर हैं? नहीं... तो आइए जानते हैं.
दरअसल, चीन दुनिया का सबसे अमीर किसानों वाला देश है.
चीन में जियांगयिन शहर के पास हुआझी, चीन का एक कृषि प्रधान गांव है.
यह गांव किसी मेट्रो सिटी से कम नहीं है. यहां के लोगों का लाइफस्टाइल भी बड़े शहर में रहने वाले लोगों जैसा ही है.
इस गांव में रहने वाले सभी लोगों की इनकम 80 लाख से भी अधिक है.
इस गांव में रहने वाले लोगों के पास आलीशान घर और महंगी गाड़ियां भी हैं.
यह कृषि प्रधान देश है, इस गांव में करीब 2000 लोग रहते हैं.