मोनाको दुनिया का वो देश है जिसे सबसे करोड़पति कंट्री कहा जाता है. वैसे इसे देश की बजाय शहर कहना भी गलत नहीं होगा.
इस देश में हर चौथा शख्स करोड़पति है. बताया जाता है कि बेशुमार दौलत होने के बावजूद यहां के लोग. इन लोगों के पास रहने तक के लिए सही जगह नहीं है.
फरवरी, 2025 तक मोनाको की आबादी 38,451 बताई गई है. यह देश सिर्फ 2.02 स्क्वायर किलोमीटर में ही फैला है, जिसकी वजह से लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है.
अब लोगों के रहने के लिए यहां की सरकार समंदर इमारतें बनाने जा रही है. यह देश फ्रांस के भूमध्य सागर के तट पर बसा है.
बीबीसी एक रिपोर्ट के मुताबिक, घर न होने के कारण यहां के लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों में ही रहते हैं. इसी कमी को देखते हुए सरकार ने घर बनाने का फैसला लिया है.
पानी में घर बनाने वाले इस प्रोजेक्ट को ऑफशोर अर्बन एक्सटेंशन नाम दिया गया है, जिसके अगले साल तक पूरे होने की उम्मीद है.
इस प्रोजेक्ट के तहत 120 से ज्यादा मकान, दुकानें और पार्क तैयार किए जा रहे हैं.
वैसे समुद्र में बढ़ने की कोशिश मोनाको पहले भी कर चुका है. अब तक मोनाको समुद्र में 20 फीसदी तक आगे बढ़ चुका है.
मोनाको का हर शख्स इतना अमीर है कि सीआईए वर्ल्ड फैक्टबुक में इस देश को गरीब लिखते हुए इसके सामने नॉट एप्लिकेबल है. यहां किसी चीज पर कोई टैक्स नहीं लगता.
रिपोर्ट्स की मानें तो यहां प्रत्येक व्यक्ति सालाना 2 करोड़ रुपये औसत कमाई करता है.