आमतौर पर लोग घड़ियां पहनना पसंद करते हैं. आजकल घड़ियां काफी हाईटेक हो गई हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी हाथ घड़ी कौनसी है, चलिए जानते हैं.
दुनिया की सबसे महंगी घड़ी 'Graff Diamonds Hallucination Watch' है. इसकी कीमत 55 मिलियन डॉलर है.
55 मिलियन डॉलर भारतीय करेंसी में 456 करोड़ रुपये के आसपास हुए. इतना खर्चा शायद ही कोई घड़ी खरीदने के लिए करेगा.
इस घड़ी में 110 कैरेट के हीरे लगे हैं, इनमें फैंसी रंगों के हीरे शामिल हैं जैसे कि पीले, गुलाबी, नीले, और हरे रंग के हीरे हैं.
घड़ी का डायल भी बेहद यूनिक है. इसमें प्लैटिनम और व्हाइट गोल्ड का उपयोग किया गया है.
यह घड़ी दुनिया लगभग दो साल में बनकर तैयार हुए थे. हर हीरे को सावधानीपूर्वक चुना और जड़ा गया था.
इस घड़ी में इसमें एक स्विस मैन्युफैक्चर्ड मूवमेंट है, जो समय को बेहद सटीक तौर पर दर्शाता है.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.