दुनिया की सबसे महंगी किताब की कीमत इतनी, खरीदने बैठे तो बिक जाएंगे घर कोठी

किताबे

दुनिया में कई सारी किताबे हैं, जो अपनी खूबियों के लिए जानी जाती हैं.

कीमत

कुछ किताबों में कंटेंट इतना अच्छा होता है कि लोग इनकी कीमत बहुत ऊंची लगा देते हैं.

महंगी किताब

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी किताब कौनसी है, नहीं जानते तो चलिए जानते हैं.

सबसे महंगी किताब

हम आपको ये भी बताएंगे कि दुनिया की सबसे महंगी किताब किसके पास है. चलिए, विस्तार से जानते हैं.

256 करोड़

बता दें कि 'द कोडेक्स लिसेस्टर' दुनिया की सबसे महंगी किताब है. इस किताब की कीमत तकरीबन 256 करोड़ रुपए है.

जर्नल

बता दें कि ये किताब यह बुक लियोनार्डो द विंची की सबसे प्रसिद्ध साइंटिफिक जर्नल है.

72 पन्ने

इस किताब में महज 72 पन्ने हैं, इसे प्रिंट नहीं बल्कि हाथ से लिखा गया था.

बिल गेट्स

इस किताब को कई साल पहले बिल गेट्स ने 200 करोड़ रुपये के आसपास खरीदा था. ये फिलहाल उन्हीं के पास है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.