ताजमहल में रात को क्यों नहीं जलाया जाता बल्ब, दुनिया के सातवें अजूबे का हैरान करने वाला तथ्य

ताजमहल

ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है.

ताजमहल

ताजमहल उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित है.

किसने बनवाया?

ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था.

ताजमहल

दुनिया भर के लोग ताजमहल की सुंदरता देखने के लिए आते हैं.

लाइट

लेकिन क्या आपको पता है कि ताजमहल में लाइट नहीं जलती है, नहीं तो आइए जानते हैं.

वजह

ताजमहल सफेद संगमरमर के पत्थर से बना है, जिससे इसकी देखभाल अधिक करनी होती है.

वजह

लाइट जलाने से मच्छर आते हैं, जिससे अधिक सफाई करनी पड़ती है. संगमरमर पत्थर की खूबसूरती को खराब कर सकते हैं.

दाग

वहीं कुछ दाग तो बहुत ही पक्के होते हैं, जो नहीं छूट पाते जिससे सफेद पत्थर खराब हो सकता है.

लाइट्स

आप सोच रहे होंगे कि क्या पहले से ही ऐसा होता रहा है? तो नहीं 1997 के बाद ताजमहल की लाइट बंद रखने की निर्णय लिया गया.