हर ट्रक के पीछे लिखा रहता है OK, फुल फॉर्म जान लेंगे तो समझ आ जाएगा मतलब

सड़क का राजा

ट्रक को सड़क का राजा कहा जाता है, जब ये चलता है तो आसपास की गाड़ियां खुद ही साइड दे देती हैं.

लिखा रहता है

आपने ये तो ध्यान दिया ही होगा कि ज्यादातर ट्रकों के पीछे कुछ न कुछ लिखा रहता है.

Horn OK Please

कुछ ट्रकों के पीछे 'Horn OK Please' लिखा रहता है, जिसका ज्यादातर लोगों को अर्थ भी नहीं पता है.

मतलब

Horn Please का मतलब तो सबको पता ही होगा लेकिन ज्यादातर लोग OK का मतलब नहीं समझ पाते हैं.

Overtake

OK का फुल फॉर्म होता है Overtake, जिसे शोर्ट फॉर्म में OK लिखा जाता है.

ये पूरा अर्थ

Horn OK Please का मतलब है कि कृपया ओवरटेक करते हुए हॉर्न जरूर बजाएं.

टाटा के ट्रक

आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि ज्यादातर टाटा के ट्रकों के पीछे OK लिखा रहता है, इसका एक और कारण जाओ.

OK नाम से साबुन

टाटा ने एक जमाने में OK नाम से साबुन लॉन्च की थी, जिसका लोगों कमल का फूल था. इसलिए कुछ ट्रकों के पीछे आज भी ये लिखा रहता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.