नोटों पर गांधी जी से पहले छपती थी इनकी तस्वीर, 99% लोगों ने नहीं सुना होगा इनका नाम

महात्मा गांधी

भारतीय करेंसी नोट्स पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर रहती है. फिर चाहे 10 का नोट हो या 500 का हो.

किसी और की तस्वीर

भले आज हर नोट पर गांधी की तस्वीर हो, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. पहले यहां पर किसी और की तस्वीर हुआ करती थी.

किसकी फोटो

भारतीय करेंसी नोट्स पर महात्मा गांधी से पहले किसी और की फोटो हुआ करती थी, चलिए जानते हैं.

1969

महात्मा गांधी की तस्वीर भारतीय नोट्स पर 1969 में आई थी. इससे पहले ब्रिटिश किंग की तस्वीर नोट पर हुआ करती थी.

किंग जॉर्ज VI

इंडिया के नोट्स पर ग्रेट ब्रिटेन के किंग जॉर्ज VI की तस्वीर हुआ करती थी.

लंबा टाइ

आजादी मिलने के बाद ब्रिटिश मोनार्क की तस्वीर को बदलनी थी, लेकिन इसमें लंबा टाइम लगा.

शेर स्तम्भ

ऐसे में तब सारनाथ के शेर स्तम्भ की फोटो किंग की तस्वीर की जगह नोट्स पर लगाई गई थी.

100वीं जयंती

महात्मा गांधी की तस्वीर पहली बार भारतीय करेंसी नोटों पर तब लगी, जब उनकी 100वीं जयंती थी.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.