भारतीय करेंसी नोट्स पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर रहती है. फिर चाहे 10 का नोट हो या 500 का हो.
भले आज हर नोट पर गांधी की तस्वीर हो, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. पहले यहां पर किसी और की तस्वीर हुआ करती थी.
भारतीय करेंसी नोट्स पर महात्मा गांधी से पहले किसी और की फोटो हुआ करती थी, चलिए जानते हैं.
महात्मा गांधी की तस्वीर भारतीय नोट्स पर 1969 में आई थी. इससे पहले ब्रिटिश किंग की तस्वीर नोट पर हुआ करती थी.
इंडिया के नोट्स पर ग्रेट ब्रिटेन के किंग जॉर्ज VI की तस्वीर हुआ करती थी.
आजादी मिलने के बाद ब्रिटिश मोनार्क की तस्वीर को बदलनी थी, लेकिन इसमें लंबा टाइम लगा.
ऐसे में तब सारनाथ के शेर स्तम्भ की फोटो किंग की तस्वीर की जगह नोट्स पर लगाई गई थी.
महात्मा गांधी की तस्वीर पहली बार भारतीय करेंसी नोटों पर तब लगी, जब उनकी 100वीं जयंती थी.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.