उल्टी दिशा में बहती है ये नदी, जानें भारत के किस राज्य से निकलती है!

नदियां

भारत में 400 से अधिक नदियां बहती हैं.

दिशा

इनमें से कुछ प्रमुख नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर प्रवाहित होती हैं.

उल्टी बहती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक नदी ऐसी भी है, जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है?

जानते हैं

अगर नहीं तो आइए इस नदी के बारे में जानते हैं.

कौन सी नदी?

नर्मदा भारत में उल्टी दिशा में बहने वाली इकलौती नदी है.

कहां से बहती है?

इस नदी की शुरुआत मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक पठार से होती है.

क्या है कारण?

नर्मदा नदी के उल्टे बहने की वजह रिफ्ट वैली को माना जाता है.

कितनी लंबी?

नर्मदा नदी की कुल लंबाई 1077 किमी है.

नर्मदा तट

भगवान शिव का ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भी नर्मदा नदी के किनारे पर बना हुआ है.