दुनिया का सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप, इसकी एक एक बूंद के मोहताज हैं लोग

एक्सीडेंट

जब भी किसी का एक्सीडेंट होता है और ज्यादा खून बह जाता है तो डॉक्टर्स सबसे पहले ब्लड चढाते हैं.

दुर्लभ

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ब्लड ग्रुप इतना रेयर या दुर्लभ होता है कि उपलब्ध ही नहीं होता.

रेयर ब्लड ग्रुप

आइए, जानते हैं कि दुनिया का सबसे रेयर ब्लड ग्रुप कौनसा हैं, जो आमतौर पर नहीं मिलता है.

8 ब्लड ग्रुप्स

बता दें कि दुनिया में आमतौर पर 8 ब्लड ग्रुप्स हैं, ज्यादातर लोगों को इन्हीं में से किसी एक की जरूरत होती है.

AB नेगेटिव

रिपोर्ट्स की मानें तो AB नेगेटिव 8 ब्‍लड ग्रुप्‍स में से सबसे रेयर ग्रुप है, ये आसानी से नहीं मिल पाता है.

अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका यानी यूएसए में हर 167 लोगों में से केवल 1 व्यक्ति में AB नेगेटिव पाया जाता है.

A और B एंटीजन

AB नेगेटिव की लाल कोशिकाओं पर A और B एंटीजन होते हैं, इस कारण यह बाकी सभी प्रमुख Rh नेगेटिव ब्‍लड ग्रुप से मैच खाता है.

प्लाज्मा

रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह सार्वभौमिक प्लाज्मा दाता है. यानी किसी भी रक्त समूह का कोई भी शख्स AB रक्त से प्लाज्मा पा सकता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.