यहां के लोग हैं सबसे तेज दिमाग वाले, आइंस्टीन के IQ को भी देते हैं टक्कर!

दिमाग तेज

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां के लोगों का दिमाग बेहद तेज है. ये तेजी से विकास कर रहे हैं.

आइंस्टीन

एक दौर था जब वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का IQ सबसे तेज माना जाता था. उनका IQ आम आदमी से अधिक था.

देश

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे तेज IQ वाले लोग किस देश में रहते हैं, चलिए इसके बारे में जानते हैं.

जापान

फिनलैंड की संस्था Wiqtcom की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा IQ वाले लोग जापान के हैं.

इतना IQ

रिपोर्ट बताती है कि जापान के लोगों का IQ 112.30 है. ये दुनिया में सबसे अधिक है.

दूसरा नंबर

IQ के मामले में दूसरे नंबर हंगरी के लोग हैं. हंगरी के लोगों का IQ 112.23 है,

तीसरा नंबर

तीसरे नंबर पर ताइवान के लोग हैं. बता दें कि ताइवान के लोगों का IQ 111 है.

चौथा नंबर

IQ के मामले में चौथे नंबर पर इटली का नाम है. इटली के लोगों का IQ 110.8 है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.