चाय के साथ बिस्किट नहीं खाते यहां के लोग, मेहमानों के सामने परोसा जाता है ये खतरनाक जीव!

भारत में चाय के शौकीन ऐसे हैं जिन्हें चाय न मिले तो मानों दिन की शुरुआत ही न हो पाए. या यूं कहें कि चाय के बिना शरीर में ताजगी ही नहीं आ पाती.

वहीं, घर में जब कोई मेहमान आ जाए तो आमतौर पर चाय के साथ बिस्किट, नमकीन या मट्ठी जैसी चीजें भी खाने के लिए सर्व कर दी जाती हैं.

हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसी जगह भी हैं जहां के लोग चाय के साथ नमकीमन-बिस्किट नहीं, बल्कि केकड़े सर्व करते हैं.

दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं कंबोडिया देश के बारे में. यहां रहने वाले लोगों को चाय के साथ मकड़ी खाना भी बेहद पसंद है.

ये लोग रोस्टेड मकड़ी को चाय के साथ स्नैक्स के तौर पर खाते हैं. कई लोगों की ये पसंदीदा डिश भी है.

ये बात बेशक सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन कंबोडिया के लोगों के लिए यह आम बात है.

खासतौर पर कंबोडिया के स्कुन नाम के एक छोटे से शहर में चाय के साथ मकड़ी खाने का चलन है. वैसे, चाय के अलावा अन्य पेय के साथ भी ये लोग मकड़ी खाते हैं.

बताया जाता है कि चाय कंबोडिया में एक पारंपरिक पेय है, लेकिन इसके साथ मकड़ियों को खाना कोई रिवाज नहीं है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.