कॉफी का हिंदी का नाम पता है आपको, जानकर खड़ें हो जाएंगे कान

चाय-कॉफी

चाय-कॉफी हमारे देश में ज्यादातर लोग पीना पसंद करते हैं.

थकान दूर

लोग अक्सर सिर दर्द, बुखार और थकान को दूर करने के लिए चाय या कॉफी पी लेते हैं.

कॉफी

हालांकि, आजकल का युवा स्ट्रेस दूर करने के लिए कॉफी पीना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

कॉफी शब्द

ये तो सभी जानते होंगे कि कॉफी एक इंग्लिश शब्द है, पर क्या आप इसका हिंदी मतलब जानते हैं?

चलिए जानते हैं

नहीं... तो चलिए आज हम कॉफी का हिंदी शब्द जानते हैं.

हिंदी में

आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉफी को हिंदी में कहवा कहते हैं.

साइंटिफिक नेम

कॉफी के साइंटिफिक नेम की बात करें तो इसे अरेबिका कहा जाता है.

कहां से आया?

कॉफी अरेबिक भाषा का शब्द कहवा से लिया है, जिसका हिंदी अर्थ पीने वाला पदार्थ होता है.

किसने पहली बार पिया?

इथियोपिया के पठार में एक गड़ेरिए ने सबसे पहले कॉफी पी थी.