अक्सर लोग हैंडगन का नाम सुनते ही रिवॉल्वर या पिस्तौल को याद करते हैं.
वहीं कुछ लोगों को लगता है कि ये दोनों एक ही हैं, इनमें कोई अंतर नहीं है.
लेकिन रिवॉल्वर और पिस्तौल दोनों अलग होती हैं. आइए इनके अंतर को समझते हैं.
रिवॉल्वर में घुमने वाला सिलेंडर होता है, जिसमें गोलियां भरी जाती हैं.
वहीं पिस्तौल में मैगजीन होती है, जिससे गोलियां एक-एक करके चलती हैं.
आमतौर पर रिवॉल्वर में कम गोलियां होती है, इसमें केवल 6 गोलियां डाली जा सकती हैं.
पिस्तौल में रिवॉल्वर के मुकाबले ज्यादा गोलियां डाली जा सकती हैं, इसमें आप 18-20 गोलियां एक साथ डाल सकते हैं.
रिवॉल्वर की रेंज 50 से लेकर 100 मीटर तक होती है.
साथ ही पिस्तौल की भी रेंज 50 से लेकर 100 मीटर तक होती है.