अमेरिका के बारे में कई दिलचस्प बातें दुनियाभर में मशहूर हैं. ऐसे में आज हम इसकी भाषा पर बात करने जा रहे हैं.
अमेरिका को लेकर ज्यादातर लोगों को लगता है कि यहां कि आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है, लेकिन ये गलत फैक्ट है.
यह बात जानकर आपको जरूर झटका लगा होगा कि इस देश की आधिकारिक भाषा असल में अंग्रेजी है ही नहीं.
दरअसल, अमेरिका में कोई आधिकारिक भाषा तय ही नहीं की गई है. इसके कई कारण बताए जाते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका की आबादी में अंग्रेजी, स्पेनिश, चाइनीज और दुनियाभर से आए अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग रहते हैं.
ऐसे में अमेरिका की कोई भी एक भाषा चुनना बेहद मुश्किल है.
ऐसा माना जाता है कि अमेरिका अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा चुनता है तो ये गैर-अंग्रेजी भाषी लोगों के साथ अन्याय होगा.
इसी वजह से अमेरिका में कोई भाषा आधिकारिक तौर पर तय नहीं की गई है और यहां सभी भाषाएं बोली जाती हैं.
यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.