गधे को सबसे कम दिमाग वाला जानवर समझा जाता है. यही कारण है कि कई बार हम कम दिमाग वाले लोगों भी गधा कह देते हैं.
भले गधा कम दिमाग वाला जानवर हो, लेकिन वह सबसे मेहनती जानवर है.
गधे को इंग्लिश में तो Donkey कहा जाता है, लेकिन आपको नहीं पता होगा कि इसे संस्कृत में क्या कहते हैं.
आइए, जानते हैं कि गधे यानी Donkey को संस्कृत में क्या कहा जाता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गधे को संस्कृत में गर्दभ:, गदः, गदस्य या खरः कहा जाता है.
गधे के ऐसे नाम लोगों को खूब फनी लगते हैं और वे पेट पकड़कर हंसते हैं.
बता दें कि गधे बहुत मजबूत होते हैं. वे अपने शरीर के वजन का लगभग 20-30% तक ढो सकते हैं.
गधों की औसत आयु 25 से 40 साल होती है, जो अन्य पालतू जानवरों से कहीं अधिक है.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.